Sapna Choudhary and Khesari Lal Yadav New Dance Video: सपना चौधरी और खेसारी लाल यादव की जोड़ी दर्शकों के बीच पॉपुलर है। यही कारण है कि इस जोड़ी के डांस वीडियो सोशल मीडिया पर कुछ ही समय में वायरल हो जाते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि सपना चौधरी भी खुद खेसारी लाल की बहुत बड़ी फैन हैं? इस बात का खुलासा खुद सपना ने एक स्टेज परफॉर्मेंस के दौरान किया था। तो वहीं खेसारी की एक बात पर हामी भरने पर उन्होंने सपना को सबके सामने ‘लव यू’ कहा था। सोशल मीडिया पर खेसारी-सपना का यह वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है।
वीडियो (3 मिनट 21 सेकेंड) में सपना चौधरी और खेसारी लाल एक-दूसरे से हाथ मिलाते हैं। खेसारी कहते हैं कि वह एक समय था तो लोगों के जूठे बर्तन उठाते थे। खेसारी की बात के जवाब में सपना कहती हैं, ”जो भी यह सब हरकतें कर लेता है, वहीं लोगों के दिलों पर राज करता है। यह हरकतें मैंने भी की है। 12 वीं कक्षा के जब मुझे पेपर देने थे तो मैं रिक्शे में घूमती थी। पढ़ाई मैंने भी नहीं की है, लेकिन लोगों के दिलों पर राज किया है। आपकी मैं भी फैन हूं।” सपना की बात सुनकर खेसारी मुस्कुराने लगते हैं तो वहीं फैन्स सीटियां और तालियां बजाने लगते हैं।
इसके बाद खेसारी लाल अपने फैन्स को भतार अइबे होली के बाद भोजपुरी गाना सुनाते हैं। इसके बाद खेसारी लाल कहते हैं कि डांसर लोग हैं क्या। फिर खेसारी कहते हैं, ”सपना जी आप बुरा नहीं मानें तो मैं चाहूंगा कि आपके साथ परफॉर्म करूं। मेरा बहुत बड़ा हिट गाना है, यदि आप बुरा नहीं मानें तो।” सपना चौधरी के पास माइक न होने के कारण उनकी आवाज वीडियो में सुनाई नहीं पड़ती, हालांकि खेसारी लाल यादव कहते हैं कि ”शुक्रिया, लव यू।” सपना और खेसारी के इस वीडियो को अबतक 61 लाख के करीब व्यूज मिल गए हैं।