Katrina Kaif on Bipasha Basu Friendship: बी-टाउन में अक्सर दो अभिनेत्रियों के बीच कैट फाइट की खबरें सामने आती रहती हैं। ऐसे में कई साल पहले बिपाशा बसु और कैटरीना कैफ के बीच अनबन को लेकर काफी चर्चा हुई थी। कैटरीना कैफ अपनी निजी जिंदगी के बारे में ज्यादा खुलकर बात नहीं करती हैं। हालांकि एक चैट शो में कैटरीना कैफ ने बिपाशा संग झगड़े को लेकर चुप्पी तोड़ी थी। कैटरीना ने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए बताया था कि वह बिपाशा बसु को सामने ने कभी हैल्लो भी नहीं बोलती हैं।
दरअसल साल 2007 में कैटरीना कैफ एक्ट्रेस लारा दत्ता के साथ करण जौहर के चैट शो ‘कॉफी विद करण’ का हिस्सा बनी थीं। इस दौरान कैटरीना ने अपने रिलेशनशिप से लेकर कैटफाइट की खबरों के बारे में खुलकर बात की थी। कैटरीना कैफ से करण ने बिपाशा से झगड़े को लेकर पूछा था क्या आप दोनों सेट पर शूटिंग के बाद एक-दूसरे को इग्नोर करती हैं? जवाब में कैटरीना ने कहा था, ”मुझे लगता है कि सबसे पहले आपको इस बारे में उनसे ही पूछना चाहिए। मुझे नहीं पता कि इस बारे में क्या कहना चाहिए। जो भी मुद्दा है उसके बारे में मेरे अच्छे ही विचार हैं।”
Aishwarya Rai के चलते सुष्मिता सेन मिस यूनिवर्स का एंट्री फॉर्म लेने वाली थीं वापस, ये थी वजह
करण ने बाद में कैटरीना से पूछा था कि जॉन अब्राहम और सलमान खान के बीच भी कोई समस्या है? कैटरीना ने कहा था, ”मैं इंडस्ट्री में काम करने के लिए हूं और वह भी यहां पर कड़ी मेहनत कर रही है। उसके विचार मुझे पसंद हैं और वह एक अच्छी इंसान है। लेकिन कभी-कभी तीसरे इंसान के कारण आपको दिक्कत होती है। कुछ लोग हमारे बीच की चीजों को खराब करने की कोशिश कर रहे हैं।” करण ने कैटरीना से कहा था कि क्या आप लोग एक-दूसरे को सामने से विश करती हैं? कैटरीना ने कहा था, ”नहीं मैं नहीं करती हूं। मुझे पता है कि मैंने उसके साथ कुछ नहीं किया है, इतना बेशक मैं जानती हूं। इसलिए लगता है कि यह नहीं सुलझने वाला।”