Salman Khan: सलमान खान और कैटरीना कैफ की जोड़ी बड़े पर्दे पर हमेशा हिट साबित हुई है। फैंस इन्हें साथ देखना बहुत पसंद करते हैं। कैटरीना सलमान के करीबी लोगों में से एक मानी जाती हैं। कैटरीना ने एक बार एक इंटरव्यू में बताया था कि एक बार वह रोते-रोते सलमान खान के पास जा पहुंची थीं। तो वहीं सलमान खान कैटरीना को रोता देख हंसते जा रहे थे। फिल्म ‘एक था टाइगर’ के प्रमोशन के दौरान कैटरीना ने इस घटना के बारे में बताया था।
दरअसल, कैटरीना अपना डेब्यू अनुराग बसु की फिल्म साया से जॉन अब्राहम के साथ करने वाली थीं। 2 दिन तक कैटरीना ने इस फिल्म की शूटिंग भी की थी। लेकिन बाद में कैटरीना को बताया गया कि उन्हें इस फिल्म से निकाल दिया गया है। इसके बाद कैटरीना रोते रोते सलमान खान के पास पहुंची थीं।
कैटरीना ने कहा था- ‘सलमान हमेशा मुझे ब्रीफ करते रहे हैं। मैं फिल्म ‘साया’ का पार्ट थी। इस फिल्म के डायरेक्टर अनुराग बसु थे। जॉन इस फिल्म में मेन लीड में थे। मैं इस फिल्म में कास्ट की गई थी। मुझे एक रात शूट पर बुलाया गया, वह साइलेंट शूट था। दो दिन के बाद मुझे बताया गया कि मैं इस फिल्म में नहीं हूं, मुझे निकाल दिया गया है। मैंने जैसे ही वह कमरा छोड़ा मुझे रोना आ गया। मैं अपनी आंखें मल रही थी।’
कैटरीना ने आगे कहा- ‘फिर मैं सलमान खान से मिली। मैं अपने आंसू पोंछ रही थी और सलमान हंसे जा रहे थे। मैंने उनके बारे में सोचना शुरू कर दिया कि ये कितने मीन हैं। मुझे लगा कि अब मेरा करियर खत्म। मैं अपनी पहली फिल्म से ही निकाल दी गई। यह मेरे करियर का अंत है। और वो अभी भी हंस रहे थे। इसके बाद उन्होंने मुझे काम डाउन किया और कहा शांत हो जाओ। तुम समझ नहीं रही हो यह सब चलता रहता है। मेरे पास इसका जवाब नहीं है लेकिन तुम बस खुद के काम पर फोकस करो, बस हार्ड वर्क करती रहो। इन सब चीजों को सीरियसली नहीं लेना चाहिए।’
बता दें, सलमान और कैटरीना दोनों अपने फैंस के लिए फिल्म ‘भारत’ लाए हैं। सलमान ने इस फिल्म को ईद के खास मौके पर रिलीज किया। दर्शकों को फिल्म भारत काफी पसंद आ रही है। फिल्म में कैटरीना सलमान के अलावा जैकी श्रॉफ, तब्बू, दिशा पाटनी, नोरा फतेही और सुनील ग्रोवर भी हैं।
