प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को मुंबई में भारतीय सिनेमा के राष्ट्रीय संग्रहालय का उद्धाटन किया। इस मौके पर बॉलीवुड के कई मशहूर सितारों ने भी शिरकत की। कार्यक्रम में करण जौहर, जितेंद्र, आमिर खान, कपिल शर्मा, करण जौहर और कार्तिक आर्यन समेत कई अन्य दिग्गज कलाकार भी मौजूद रहे थे। इस दौरान पीएम मोदी के संग सभी सितारों ने फोटो भी खिंचवाई। इस दौरान ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ एक्टर कार्तिक आर्यन की तस्वीर में पीठ दिखी तो पीएम ने ट्वीट कर एक बात कही।

एकता कपूर ने पिता जितेंद्र और पीएम मोदी की तस्वीर को ट्वीट कर कैप्शन लिखा- जय हिंद, मेरे पिता के लिए गर्व का पल है। मेरे पिता प्रधानमंत्री के बहुत बड़े फैन हैं। उनकी मुलाकात हुई। एकता कपूर के ट्वीट का रिप्लाई देते हुए पीएम मोदी ने लिखा- ‘पूरा देश जितेंद्र जी की एक्टिंग का कायल है। मैंने कल कहा भी था कि वह ऊर्जा से भरपूर हैं।’

वहीं कार्तिक आर्यन ने करण जौहर और डायरेक्टर इम्तियाज अली के संग एक तस्वीर शेयर की। जिसमें पीएम मोदी की पीठ नजर आ रही है। कार्तिक ने तस्वीर संग कैप्शन लिखा- ‘आदरणीय प्रधानमंत्री पीठ के पीछे लूजर्स!’ कार्तिक के ट्वीट के रिल्पाई में प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा- ‘लूजर नहीं रॉकस्टार्स। नो सेल्फी जब वी मेट, लेकिन किसी दूसरे कार्यक्रम में जरुर मौका मिलेगा।’

बता दें कि कुछ दिन पहले सारा अली खान ने करण जौहर के शो कॉफी विद करण में कार्तिक आर्यन के साथ डेट पर जाने की बात कही थी। इसके बाद सारा और कार्तिक की मुलाकात का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। दरअसल एक इवेंट के दौरान रणवीर सिंह कार्तिक का हाथ सारा के हाथों में सौंप दिया था। वहीं एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कार्तिक से सारा को लेकर सवाल पूछा गया था तो उन्होंने कहा, ”कॉफी डेट पर मैंने पिछली बार सुना था कि सारा की मां ने उन्हें रुकने के लिए कहा है। अभी बहुत बार बोल दिया है। मैं तो यही कह सकता हूं कि मैं कॉफी डेट पर जाने के लिए तैयार हूं, उनको बस जगह बतानी है।”

नरेंद्र मोदी से मिले बॉलीवुड सेलेब्स, शामिल हुईं आलिया, भूमि, रणवीर सिंह ने PM को दी जादू की झप्पी