करण जौहर के शो ‘कॉफी विद करण’ में बॉलीवुड सेलेब्स अपनी लाइफ से जुड़ी कई दिलचस्प बातों का खुलासा करते हैं। कई साल पहले रणबीर कपूर बहन करीना कपूर के संग इस शो का हिस्सा बने थे। शो के दौरान करण जौहर ने करीना कपूर से एक ऐसा सवाल पूछा था जिसके जवाब में करीना ने कैटरीना कैफ को सिस्टर इन लॉ (भाभी) बोल गई थीं। करीना के जवाब को सुनकर रणबीर कपूर का चेहरा देखने लायक था।
दरअसल करण जौहर ने करीना से सवाल पूछा था कि अगर उन्हें एनकाउंटर करने का मौका मिलता है तो वह किस महिला के साथ करना चाहेंगी? जिसके जवाब में करीना ने पहले बोला था रणबीर कपूर। करीना की बात का जवाब देते हुए रणबीर ने कहा कि मैं महिला नहीं हूं। करीना ने कहा था, ”मुझे पता है लेकिन मैं चाहती हूं कि समस्या से बाहर आने में मेरी मदद करो।” करीना ने आगे कहा, ”साधारणतया मुझे नहीं पता लेकिन मैं सबसे ज्यादा सहज अपनी सिस्टर इन लॉ के साथ महसूस करुंगी, इसलिए कैटरीना कैफ।” करीना का जवाब सुनने के बाद रणबीर कपूर असमंजस में नजर आते हैं। इसके बाद रणबीर कहते हैं कि वह केवल सिस्टर इन लॉ पर रुक गए हैं।
कहा जाता है कि रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ के रिश्ते की शुरुआत फिल्म ‘राजनीति’ से हुई थी। अफवाह है कि साल 2014 में रणबीर कपूर ने कैटरीना से अपने प्यार का इजहार किया था। हालांकि दोनों के रिश्ते को मुकाम नहीं मिल सका और दोनों ही एक्टर्स ने साल 2016 में ब्रेकअप कर लिया था।
करियर की बात करें तो कैटरीना कैफ की अपकमिंग फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ हैं। फिल्म दीवाली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में कैटरीना के अलावा आमिर खान, अमिताभ बच्चन और फातिमा सना शेख भी हैं।
