मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान की जोड़ी को बॉलीवुड की हॉट जोड़ियों में से एक माना जाता था। पर साल 2016 में इस कपल ने सेपरेशन का रास्ता चुन लिया और दोनों ने अपनी राहें एक दूसरे से अलग कर ली थीं। अरबाज और मलाइका के इस फैसले से उनके फैंस और दोस्त काफी हैरान भी हुए थे। ऐसे ही एक बार मलाइका अरोड़ा की खास दोस्त करीना कपूर खान ने भी अरबाज से डायरेक्ट उनके डिवॉर्स पर सवाल पूछ किया था।
दरअसल, करीना कपूर साल 2019 में जब अरबाज के शो पिंच पर आई थीं तब करीना ने अरबाज से पलट कर ये सवाल किया था। मलाइका अरोड़ा की बेस्टी करीना ने अरबाज से जब उनके डिवॉर्स को लेकर सवाल किया था तब उस वक्त अरबाज हंसने लगे थे। असल में करीना ने सोशल मीडिया से एक यूजर का कमेंट उठा कर अरबाज से पूछा था- ‘डिवॉर्स के बाद अरबाज खान खुला सांड हो गया है?’ ये सवाल पूछते हुए करीना अरबाज को फेशियल एक्सप्रेशन भी देती दिखी थीं!
ऐसे में अरबाज खान चुप हो गए थे और हंसते हुए बोले थे- तुम तो जानती हो। अरबाज को जवाब देते हुए करीना ने कहा था- ‘अरबाज! नहीं मैं नहीं जानती हूं।’
अरबाज ने आगे कहा था- अरे भाई अब 21 साल का रिलेशनशिप खत्म हुआ। कुछ हद तक इसकी बातों में सच्चाई है। इसलिए मुझे कुछ बुरा भी नहीं लग रहा है। एक वक्त आ गया था जब इतना एफर्ट्स करने के बाद, जब वो काम नहीं आया तो फिर उसके बाद मुझे भी लाइफ में आगे बढ़ना था।’
इस पर करीना मजाकिया अंदाज में कहती हैं- अच्छा अब अरबाज फिर खुला सांड है? इस पर अरबाज हंसते हुए बोले थे- नो नो। बता दें, साल 1998 में अरबाज और मलाइका शादी के बंधन में बंधे थे। अरबाज मलाइका ने ‘पावर कपल’ नाम का एक शो साइन किया था, जिसकी शूटिंग के दौरान दोनों के बीच मतभेद की खबरें आई थीं। इसके बाद साल 2016 में दोनों ने अगल होने का फैसला कर लिया था।
एक रिपोर्ट में मलाइका से अपना रिश्ता टूटने पर अरबाज ने कहा था, ‘लोग एडजेस्टमेंट और कॉम्प्रोमाइज के साथ बहुत सारी चीजें अपनी जिंदगी में करते हैं। चाहे वह रिलेशनशिप हो या फिर शादी, हमें ये विश्वास होना चाहिए कि हम इसे निभा लेंगे। लेकिन इंसान ज्यादा की इच्छा रखता है। मैं खुश हूं। ‘
वहीं अरबाज ने भी कहा था- ‘परफेक्शन एक ऐसी चीज है जिसे हम हमेशा पाना चाहते हैं। आपको इसे पाने के लिए हर दिन मेहनत करनी पड़ती है। तभी ये आपके साथ रह पाता है। मैंने अपने 21 साल के रिलेशन में ये ट्राय किया था। लेकिन मैं इसमें सफल नहीं हो पाया.. पर ठीक है। ज्यादातर लोग तो यह भी ट्राय नहीं करते।’