कॉमेडी किंग कपिल शर्मा ने अपने शो और अंदाज से देशभर में खूब नाम कमाया है। जल्द ही वह ‘द कपिल शर्मा शो’ के साथ टीवी की दुनिया में फिर से वापसी भी करने वाले हैं। टीवी के साथ-साथ कपिल शर्मा के बॉलीवुड कलाकारों के साथ भी काफी अच्छे संबंध हैं। लेकिन एक वक्त ऐसा था जब कपिल शर्मा को स्टेज पर देख करण जौहर ने कहा था कि हमारा कोई मैच नहीं है। इतना ही नहीं, उन्होंने कॉमेडी किंग के साथ शो होस्ट करने से भी साफ मना कर दिया था। कपिल शर्मा और करण जौहर का इससे जुड़ा वीडियो भी खूब सुर्खियां बटोर रहा है।

करण जौहर ने कपिल शर्मा को स्टेज पर देख कहा कि इन्होंने तुम्हें चुन कैसे लिया। हमारा तो कोई मैच ही नहीं है। उनकी इस बात को लेकर कपिल शर्मा ने भी जवाब दिया। कपिल शर्मा ने कहा, “हमें कौन सा शादी करनी है, आप अपनी लाइन बोलो और मैं अपनी लाइन बोलूं। फिर मैं अपने घर और आप अपने घर चले जाना।”

कपिल शर्मा और करण जौहर की नोंक-झोंक यहीं नहीं रुकी। करण जौहर ने कपिल शर्मा को लेकर आगे कहा, “मुझे कहा गया था कि मेरे साथ कोई बड़ा सुपरस्टार शो होस्ट करेगा। तुम्हारे साथ मैं शो बिल्कुल भी होस्ट नहीं कर सकता हूं। मैं तंग आ चुका हूं और अभी ऑर्गनाइजर से बात करने जा रहा हूं।”


करण जौहर की इन बातों का जवाब देने से कपिल शर्मा भी पीछे नहीं हटे। उन्होंने कहा, “हो गया यार, इतना क्यों जल रहे हैं? मुझे इनका व्यवहार समझ नहीं आ रहा है। दो महीने से शो के प्रोमो चल रहे हैं, तो आपको इतनी एक्टिंग करने की क्या जरूरत है? हो सकता है कि बड़े आदमी हैं, प्रोमो शूट करके भूल गए हों।”

बता दें कि कपिल शर्मा और करण जौहर ने यह नोंक-झोंक एक-दूसरे से मजाक में की। इतना ही नहीं, कुछ देर बाद करण जौहर स्टेज पर होस्टिंग के लिए भी आ गए थे। फिल्मफेयर के अलावा कपिल शर्मा और करण जौहर ‘स्टार स्क्रीन अवॉर्ड’ भी साथ होस्ट कर चुके हैं।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एक शो की होस्टिंग के दौरान कपिल शर्मा ने करण जौहर को अपना असिस्टेंट कह दिया था। कॉमेडी किंग ने शो के दौरान कहा था, “आप मेरे असिस्टेंट हो और अब आप यहां से जा सकते हो।” यूं तो कपिल ने यह बात मजाक में कही थी, लेकिन करण जौहर ने इसपर कोई रिएक्शन नहीं दिया था।