करण जौहर के शो कॉफी विद करण के 8वें सीजन को लेकर दर्शकों के बीच काफी एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है। दर्शक एक बार सेलेब्स की पर्सनल लाइफ के बारे में जानने के लिए बेकरार हैं। ऐसे में सोशल मीडिया पर शो के पुराने वीडियो काफी वायरल हो रहे हैं। इसी एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें करण जौहर, जॉन अब्राहम से बाते करते नजर आ रहे हैं।
जिसमें वह उनसे शाहिद कपूर और करीना को लेकर सवाल करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के वायरल होने के बाद एक बार फिर से करीना और जॉन अब्रामह के पुराने विवाद की भी चर्चा होने लगी है।
जब करण जौहर के शो पर पहुंचे थे जॉन अब्राहम
दरअसल कॉफी विद करण के पुराने सीजन का एक वीडियो रेडिट पर वायरल हो रहा है। जिसमें करण जौहर जॉन से उनके वर्ल्ड टूर से जुड़ा सवाल पूछते हैं। करण जौहर कहते हैं कि “आप हाल ही शाहिद कपूर, करीना कपूर, सलमान खान मल्लिका शेरावत और ऐशा देओल के साथ वर्ल्ड टूर पर गए थे। हर किसी ने एक ही बात कही है कि आप ज्यादा लोगों खुलते मिलते नही हैं। खुद में ही रहते हैं। ज्यादा किसी से बात नहीं करते हैं। क्या आप जानबूझकर ऐसा करते हैं ?” इसका जवाब देते हुए जॉन अब्राहम ने कहा कि “मेरी आदत है कि मैं जल्दी सो जाता हूं और जल्दी सुबह उठता हूं। यही वजह है कि मैं किसी के साथ हैंगआउट नहीं करता हूं।”
करीना और शाहिद को लेकर कही यह बात
वहीं करण ने जब पूछा कि उन्हें करीना कपूर और शाहिद कपूर से क्या परेशानी है। इसका जवाब देते हुए एक्टर ने कहा कि वह दोनों ही बहुत स्वीट हैं, लेकिन शाहिद ज्यादा अच्छे हैं। इसके बाद जब करण जौहर ने पूछा और करीना तो इसके जवाब में एक्टर ने कहा कि ‘पिछले सीजन में जब आया था आपके शो पर यही इसकी वजह है। उस वक्त भी आपने बड़ी मासूमियत से आंखों में चमक लिए पूछा था कि करीना या फिर रानी कौन बेहतर है। इसलिए नो कमेंट्स।’
जॉन अब्राहम और करीना के बीच क्यों हुआ था विवाद
बता दें कि करीना कपूर और जॉन अब्राहम साथ में एक फिल्म करने जा रहे थे। लेकिन किन्ही कारणों से यह फिल्म डिब्बाबंद हो गई थी। इस फिल्म को लेकर करीना और जॉन ने कई इंटरव्यू भी दिए थे और दोनों ही एक दूसरे की तारीफ करते भी नजर आते थे। इन दिनों बिपासा और जॉन रिश्ते में थे। इसी बीच करीना, बिपाशा बसु के साथ अजनबी की शूटिंग कर रही थी और सेट पर दोनों की लड़ाई हो गई थी। दोनों ने एक दूसरे को लेकर काफी कुछ कहा था। यही कारण है कि जॉन ने भी करीना से दूरी बना ली थी।