कंगना रनौत और करण जौहर के बीच का मनमुटाव हर किसी को पता  है। कंगना ने करण के शो ‘कॉफी विद करण’ में उन्हीं पर नेपोटिज्म का आरोप लगाया था और कहा था कि वो अपनी फिल्म में उन्हें विलेन का रोल देंगी। इसके बाद से दोनों के बीच वर्ड वॉर चलता रहा है। करण के अलावा कंगना बॉलीवुड स्टार्स और स्टार किड्स पर भी तंज कसती रहती हैं। आप की अदालत में भी कंगना ने करण और इंडस्ट्री के लोगों पर जमकर हमला बोला था, जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है।

क्या बोली थीं कंगना?

वीडियो में कंगना कह रही हैं, “खुद अपने घर में पार्टी बुलाते हैं, खुद फोटो ले रहे हैं, जिसमें लोग ड्रग्स कर रहे हैं। लोग तो आपसे पूछेंगे ही ना? अपनी करतूतें उनको देखनी नहीं और खराब कौन है मैं, क्योंकि मैंने बोला। अच्छा सोचने वाली बात ये है कि ये सब करतूतें करने के बाद भी उन लोगों की हिम्मत है कि मुझे सवाल कर रहे हैं। खुद वो लोग नहीं बताएंगे कि वो ड्रग पार्टी क्यों चल रही थी।

क्यों ये बोलीं कंगना?

दरअसल कुछ साल पहले बॉलीवुड का एक इनसाइड वीडियो सामने आया था, जो करण जौहर के घर का था। वीडियो में तमाम स्टार्स जैसे मलाइका अरोड़ा, अर्जुन कपूर, शाहिद कपूर, वरुण धवन, अयान मुखर्जी विक्की कौशल, रणबीर कपूर, मीरा राजपूत नजर आ रहे थे और कई नशे में धुत दिख रहे थे। इस वीडियो ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया था।

 इस वीडियो में सबसे ज्यादा जिसने लोगों का ध्यान खींचा वो थे विक्की कौशल, जो काफी ज्यादा नशे में दिख रहे थे और फर्श पर बैठे थे। वीडियो में अयान मुखर्जी फोन का कैमरा देख अपनी पीठ के पीछे कुछ छिपाते भी नजर आए थे। ये वीडियो 2019 में खूब वायरल हुआ था और इसे लेकर काफी बवाल भी मचा था।

ये वीडियो वायरल होने के बाद करण जौहर के खिलाफ नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने नोटिस जारी किया था। नोटिस में करण से उनकी पार्टी की सारी डिटेल मांगी गई थी। जिसके जवाब में करण जौहर ने कहा था कि उनकी पार्टी में कोई ड्रग नहीं लिया गया। विक्की कौशल जिन्हें नशे की हालत में देखा गया था उन्हें लेकर करण ने कहा था कि वो उस वक्त डेंगू से रिकवर हो रहे थे, उन्होंने कोई ड्रग नहीं लिया था। इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा था कि करण जौहर की मां भी उस पार्टी में थीं ऐसे में कोई ड्रग कैसे ले सकता है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…