बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) इन दिनों जावेद अख्तर के साथ अपने पुराने विवादों की वजह से चर्चा में हैं। साल 2020 में एक्ट्रेस ने उन पर आरोप लगाया था कि उन्होंने उन्हें सुसाइड के लिए उकसाया था। ऐसे में इस केस की सुनवाई 3 मई को की गई। जहां पर, जावेद अख्तर ने भी एक्ट्रेस द्वारा लगाए गए आरोपों की निंदा की थी। इसी बीच अब एक्ट्रेस का एक पुरानी वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इसमें देखने के लिए मिल रहा है कि वो रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) पर जमकर निशाना साध रही हैं। वो भी ‘यंग जनरेशन’ कहे जाने पर। आइए आपको बतातें हैं कि उन्होंने क्या कहा?

कंगना रनौत ने रणबीर कपूर और आलिया भट्ट को ‘यंग स्टार्स’ कहे जाने पर प्रश्न उठाते हुए कहा था कि ‘उन्हें यंग कहे जाने का क्या मतलब है। रणबीर कपूर 37 के हो रहे हैं और इस जनरेशन के यंग किड कहे जाते हैं और आलिया भट्ट 27 की हो रही हैं। इस उम्र में तो मेरी मां के तीन बच्चे थे। ये अच्छी बात नहीं है। बच्चे हैं कि डंब हैं कि क्या हैं।’

देश के मुद्दों पर नहीं बल्कि से*# लाइफ पर बात करते हैं- कंगना

कंगना ने मिड डे से बात की थी और इस इंटरव्यू के दौरान उन्होंने रणबीर और आलिया पर निशाना साधने का जरा भी मौका हाथ से जाने नहीं दिया था। उन्होंने कहा था कि ‘पता नहीं आज कल की जनरेशन्स को क्या हुआ है। अभी उन्हें से*# लाइफ के बारे में बात करने के लिए बोल दिया जाए तो फट से करते हैं और अगर देश के मुद्दों पर बोलना हो तो कहेंगे ये हमारी पर्सनल च्वॉइस है।’

जावेद अख्तर संग चल रहा विवाद

कंगना रनौत और जावेद अख्तर का विवाद एक बार फिर से चर्चा में आ गया है। साल 2020 में एक्ट्रेस ने अपने एक इंटरव्यू में जावेद अख्तर पर सुसाइड के लिए उकसाने का आरोप लगाया था। इसके केस में 3 मई यानी कि बीते दिन ही सुनवाई और इस दौरान अपने बयान में जावेद ने कहा कि ‘कंगना के इन आरोपों से उन्होंने अपमानजनक महसूस किया।’ जबकि मामले के बारे में उन्होंने कहा कि ‘वो तो केवल ऋतिक के साथ चल रहे कंगना के विवाद को खत्म कराने की कोशिश कर रहे थे और विवाद की वजह से करियर पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में बताया था।’ इस केस में अगली सुनवाई 12 जून को की जाएगी, जब एक्ट्रेस के वकील जावेद अख्तर से क्रॉस क्वेश्चिंग करेंगे।