बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं। कंगना की फिल्म ‘धाकड़’ सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान कंगना लगातार सुर्खियों में रही हैं। इस दौरान बॉलीवुड के दबंग खान और क्वीन कंगना की दोस्ती उभरकर सामने आई। हाल ही में कंगना को सलमान खान की बहन अर्पिता की ईद पार्टी देखा गया था। इससे पहले सलमान खान, कंगना की फिल्म ‘धाकड़’ के ट्रेलर की तारीफ करके उनका सहारा बने थे। अब हाल ही में कंगना रनौत ने सलमान खान को लेकर बड़ा खुलासा किया है।
जब पहली बार हुई सलमान से मुलाकात: धाकड़ अभिनेत्री ने हाल ही में बताया हैं कि जब वह पहली बार सलमान खान से मिली तो क्या हुआ था। कंगना ने बताया, ‘जब मैं पहली बार अपनी पहली फिल्म ‘गैंगस्टर’ से पहले सलमान खान से मिली, तो मैंने उन्हें अपना पोर्टफोलियो दिखाया। उन्होंने मुझे डायरेक्टर संजय लीला भंसाली से मिलने की सलाह दी और कहा कि आप ऐसी हैं जो उनकी फिल्मों में फिट होंगी।’
सलमान की सलाह पर डायरेक्टर से मिली कंगना : जब सलमान ले कंगना को फिल्म डायरेक्ट से मिलने की सलाह दी तो अभिनेत्री संजय लीला भंसाली से मिलने उनके ऑफिस पहुंची। वहां जो हुआ वह शेयर करते हुए कंगना बोली, ‘मैं अपने पोर्टफोलियो के साथ उनसे मिलने गई थी, जिसमें कई लुक्स थे। उन्होंने मेरी फोटोज को देखा, बड़ी एक्साइटमेंट से मेरी ओर देखा और कहा, ‘आप गिरगिट हैं या क्या? आप हर लुक के साथ बदलती हैं।’ जिसके बाद कंगना ने पूछा, ‘सर, यह अच्छी बात है या बुरी चीज?’ उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं पता, आप इसका पता लगा लेंगी।’
कंगना को ऑफर हुई थी पद्मावत: संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत’ साल 2018 की सबसे ज्यादा चर्चित फिल्मों में से एक थी। कंगना ने बताया था कि यह फिल्म पहले उन्हें ऑफर हुई थी। इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने यह भी खुलासा किया था कि इससे पहले भी संजय लीला भंसाली उन्हें अपनी एक फिल्म के लिए अप्रोच कर चुके थे। कंगना ने बताया कि संजय लीला भंसाली ने उन्हें अपनी फिल्म ‘गोलियों की रासलीला- रामलीला’ में एक गाने के लिए भी अप्रोच किया था।
सलमान और कंगना का वर्कफ्रंट: कंगना की फिल्म धाकड़ सिनेमा घरों में रिलीज हो चुकी है। फिलहाल, कंगना रणौत अपने प्रोडक्शन हाउस की पहली फिल्म ‘टीकू वेड्स शेरू’ की शूटिंग में बिजी हैं। इसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अवनीत कौर मुख्य भूमिका में हैं। अगर बात सलमान खान के वर्कफ्रंट की करें तो उन्हें आखिरी बार फिल्म ‘अंतिम’ में देखा गया था। फिल्म में उन्होंने पुलिस ऑफिसर का रोल प्ले किया था। ‘अंतिम’ में उनके जीजा आयुष शर्मा ने लीड रोल निभाया था। लोगों को उनका किरदार काफी पसंद आया था। फिलहाल सलमान ‘टाइगर 3’ की शूटिंग में बिजी हैं। यह फिल्म अगले साल रिलीज होगी।