80 और 90 के दशक के कॉमेडी के बेताज बादशाह कादर खान अब दुनिया को अलविदा कह चुके हैं। सोमवार को साल 2018 के आखिरी दिन में कादर खान ने कनाडा में आखिरी सांस ली। कादर खान के छोटे बेटे सरफराज खान ने इस दुख भरी खबर की जानकारी दी। कादर खान के निधन की खबर सुन देशभर में शोक की लहर दौड़ गई। कादर खान के करियर की शुरुआत काफी कठिनाइयों भरी रही। दरअसल, कादर खान का पूरा परिवार काबुल से भारत आकर बसा था।

कादर खान अफगानिस्तान के काबुल की पैदाइश थे। कादर खान ने खुद एक इंटरव्यू में बताया था, ‘मुझसे पहले मां को तीन बच्चे हुए, लेकिन 8 साल के होते-होते ही बच्चों की मौत हो गई। चौथे नंबर पर मैं पैदा हुआ। तब मेरी मां ने मेरे पिता से कहा कि इस देश की सरजमीं हमारे बच्चों के लिए ठीक नहीं है। ऐसे में मां ने पिता से कहा कि वह उस जगह को छोड़ दें। तभी पिता परिवार को हिंदुस्तान, मुंबई ले आए।’

कुछ वक्त के बाद कादर खान के माता-पिता एक दूसरे से अलग हो गए। इस दौरान कादर खान का बचपन गरीबी में बीता। कादर मां और सौतेले पिता के साथ रहते थे। ऐसे में कादर खान ने अपनी पढ़ाई मुंबई में रहते हुए सिविल इंजीनियरिंग में पूरी की। वहीं कादर खान बच्चों को भी ट्यूशन्स देने लगे। कॉलेज में उनका रुझान एक्टिंग की तरफ बढ़ा। कादर खान को लिखना भी बेहद पसंद था। ऐसे में उन्होंने कॉलेज के एक नाटक में भाग लिया।

दिवंगत अभिनेता कादर खान। (फाइल फोटो)

इस बीच उन्होंने बेस्ट एक्टर और राइटर का खिताब भी मिला। तभी कादर खान को एक फिल्म में कुछ संवाद लिखने का सुनहरा मौका मिला। उस वक्त उन्होंने मेहनताने में 1500 रुपए की कमाई की थी। धीरे-धीरे कादर खान ने इस ओर अपने कदम बढ़ाने शुरू किए। तभी कादर खान की जिंदगी में एक और खास मौका आया जब उन्होंने राजेश खन्ना की फिल्म में काम करने का मौका मिला। 1974 में मनमोहन देसाई और राजेश खन्ना के साथ फिल्म रोटी में कादर खान ने किया।

इस फिल्म में डायलॉग्स उन्होंने लिखे। उनके डायलॉग्स देख मनमोहन देसाई बहुत खुश हो गए थे। कादर खान को तब फीस के तौर पर एक लाख रुपए मिले थे। इसके बाद कादर खान की लाइफ ही बदल गई। उन्हें काम मिलने लगा और देखते ही देखते 70 के दशक में कादर खान और भी बहतरीन डायलॉग लिखने लगे। इस फील्ड में कादर खान ने खूब काम करने के साथ खूब नाम कमाया।

Photos: स्विट्जरलैंड में मॉम करीना और पापा सैफ के संग यूं मस्ती करते नजर आए तैमूर अली खान

इसके बाद कादर खान ने फिल्मों में एक्टिंग भी करनी शुरू की। फिल्म 1973 में कदर खान ने फिल्म दाग से एक्टिंग की दुनिया में डेब्यू किया। इस फिल्म में उन्होंने एक वकील की भूमिका निभाई थी। इस फिल्म के बाद कादर कई फिल्मों में नजर आए।