CineGram: भाग्यश्री और सलमान खान ने एक दूसरे के साथ फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ में काम किया था। इस फिल्म की तरह उनकी जोड़ी को भी खूब पसंद किया गया था। फिल्म से जुड़े कई किस्से सलमान और भाग्यश्री सुनाते रहते हैं। अब भाग्यश्री का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो एक इंटरव्यू के दौरान बता रही हैं कि एक मीडिया रिपोर्टर ने उनका नाम सलमान खान के साथ जोड़ते हुए उनके पति से सवाल किया था, वो भी उस वक्त जब उनके बेटे का जन्म हुआ था।
सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में भाग्यश्री ने उस भयानक घटना को याद किया था जब एक रिपोर्टर उनके नवजात बच्चे के लिए शुभकामनाएं देने के बहाने अस्पताल में आई थी। लेकिन इसके बजाय उसने उनके पति से सलमान खान के साथ कथित संबंध के बारे में सवाल पूछ लिया था।
भाग्यश्री ने उस वक्त को याद करते हुए कहा, “मैंने अपने बेटे को जन्म दिया ही था। मेरी भाभी मेरे कमरे के बाहर थीं। एक प्रेस रिपोर्टर आई, बहुत बड़ा सा बुके लेकर बोली मुझे भाग्यश्री से मिलने है। तो उन्होंने कहा, हां क्यों नहीं? तो वो अंदर आई उसने हिमालय जी (भाग्यश्री के पति) को देखा और पूछा- आपको कैसा लगता है भाग्यश्री का अफेयर सलमान के साथ था और अब ये बच्चा हुआ है।”
भाग्यश्री ने कहा कि उनके जीवन में कभी किसी ने ऐसी बात नहीं की, कभी ऐसा कुछ नहीं था। ‘मैंने प्यार किया’ के वक्त भी ऐसा कुछ नहीं था। सलमान खान एक जेंटलमैन थे, कभी हम दोनों का ऐसा रिश्ता नहीं रहा, किसी ने एक कतरा भी ऐसी बात नहीं कही। और ये मेरी डिलीवरी के अगले दिन की बात है। मुझे ये लगा कि कितना किसी को तकलीफ पहुंचा सकते हैं। उस बात को लेकर मुझे इतना दुख हुआ कि इसके बाद मैंने फिल्मी मैगजीन पढ़ना ही बंद कर दिया।”
बता दें कि Kovid Gupta Films नाम के यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में भाग्यश्री ने बताया था कि सलमान उनके साथ फ्लर्ट किया करते थे, लेकिन सब मस्ती मजाक में होता था। इसके साथ ही भाग्यश्री ने उनकी खूब तारीफ की थी।