Jaya Prada, shridevi And Jeetendra:  80 के दौर की दो मशहूर अभिनेत्रियों श्रीदेवी और जया प्रदा की सफलता में जितेंद्र का बहुत बड़ा योगदान रहा है। जितेंद्र ने इन दोनों अभिनेत्रियों के साथ काफी फिल्में की है जो बहुत बड़ी हिट रही। लेकिन एक समय ऐसा भी रहा जब जितेंद्र ने श्री देवी के कारण जया प्रदा को फिल्म से बाहर कर दिया था। दरअसल कोवेलामुदी राघवेंद्र साल 1983 में एक फिल्म जानी दोस्त बना रहे थे। यह हिट तेलुगु फिल्म अदावी सिम्हालू की हिंदी रीमेक थी। इस फिल्म के लिए श्रीदेवी, जया प्रदा और जितेंद्र को कास्ट किया गया था। रमेंश सिप्पी जो इस फिल्म के डिस्ट्रीब्यूटर थे, फिल्म में कुछ बदसलाव चाहते थे ताकि यह तेलुगु से थोड़ा अलग दिखे। फैसला हुआ कि श्रीदेवी और जया प्रदा में से किसी एक को ड्रॉप कर किसी नई हिरोइन को फिल्म में शामिल किया जाए। सिप्पी चाहते थे कि श्रीदेवी को ड्रॉप किया जाए क्योंकि उनको हिंदी ठीक से नहीं आती थी। वहीं जयाप्रदा का रिकॉर्ड काफी अच्छा था।

जितेंद्र किसी कीमत पर श्रीदेवी को फिल्म से बाहर नहीं करना चाहते थे क्योंकि श्रीदेवी और जितेंद्र की सारी फिल्में काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही थी। उन्होंने श्रीदेवी के नाम पर वीटो लगा दिया। और श्रीदेवी की जगह जयानप्रदा को इस फिल्म से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। बता दें कि जया प्रदा को बाहर कर परवीन बॉबी को इस फिल्म में लाया गया। इन सितारों के आलावा इस फिल्म में शक्ति कपूर, कादर खान, धर्मेंद्र , अमजद खान जैसे बड़े कलाकार भी नजर आए थे। हालांकि बाद में जया प्रदा ने जितेंद्र को काफी मौकों पर सहारा दिया। बता दें कि जितेंद्र ने श्रीदेवी के साथ 15 फिल्मों में काम किया था, जिसमें ज्यादातर फिल्में कामयाब रही थीं। वहीं जया ने श्रीदेवी और जितेंद्र के साथ तोहफा, औलाद, मकसद, मवाली, जैसी सफल फिल्में की हैं। वहीं जितेंद्र के साथ जया ने हैसियत, हकीकत, मजाल, संजोग, मजबूर फिल्मों में काम किया।
(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)