बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल काफी दिनों बाद पोस्टर ब्यॉज के जरिए फिल्मों में वापसी की है। लेकिन इस फिल्म में भी उनके किरदार को दर्शक ने कुछ ज्यादा पसंद नहीं किया। बॉबी देओल की लंबे समय से कोई फिल्म ऐसी नहीं रही है जिसे उनके फैंस याद रख सकें। बॉबी ने तो कई दफा वापसी की कोशिश की लेकिन वह हर बार असफल ही साबित रहे हैं। बता दें कि 90 के दशक में बॉबी देओल की कई सुपरहिट फिल्में आई थी। बात अगर बॉबी देओल की हो रही है तो आज हम आपको उनके बचपन का एक रोचक किस्सा बताते हैं जब बॉबी को एक एक्ट्रेस इतनी पंसद आ गई थी कि वो उनकी फोटो सीने से लगाए घूमते थे।

Yamla and Deewana waiting for the Pagla to join … on set YPD- phir se!! #myinspiration #lookuptohim #yamlapagladeewana #shootmode #workmode #feeling #blessed

A post shared by Bobby Deol (@iambobbydeol) on 

दरअसल हाल ही में रिलीज हुई पोस्टर ब्यॉज के प्रमोशन के दौरान बॉबी देओल ने एक इंटरव्यू में ये बात बताई थी। बॉबी ने इंटरव्यू के दौरान बताया था कि बचपन में उन्हें बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस जया बच्चन इतनी पंसद आ गई थी कि वो उनकी फोटो हमेशा साथ लेकर घूमते थे। बॉबी ने बताया कि ये उस वक्त की बात है जब वो जया जी का भी ठीक से नहीं ले पाते थे।

Happy Ganesh Chaturthi! ????????

A post shared by Bobby Deol (@iambobbydeol) on 


बॉबी ने कहा कि जब मैं बच्चा था तब मैं जया जी का बहुत बड़ा फैन था। उस समय मैं उनका नाम भी ढंग से नहीं ले पाता था लेकिन उनका फोटो हमेशा अपने पास रखता था। जब मैं शोले के सेट पर शूटिंग देखने के लिए गया तो मैं बहुत उत्साहित था क्योंकि वो वहीं थीं और मैं उनका बहुत बड़ा फैन था। साथ ही बॉबी देओल ने बताया कि जया जी को भी इस बात का पता है और मैं उन्हें आंटी बुलाता हूं क्योंकि वो अभिषेक की मां हैं। वो बहुत अच्छी औरत हैं।