बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन दशकों से फिल्म इंडस्ट्री पर राज कर रहे हैं। इसमें कोई दो राह नहीं है कि वह एक टैलेंटेड एक्टर है, लेकिन इस बात से भी इंकार नहीं किया जा सकता कि वह एक लविंग हसबैड भी हैं। वह अपनी पत्नी जया बच्चन के साथ एक अच्छा बॉड शेयर करते हैं। आज जया बच्चन और अमिताभ बच्चन की शादी को 49 साल हो चुके हैं। दोनों स्टार्स आज यानी 3 जून को अपनी 49वीं सालगिरह मना रहे हैं। इस मौके पर हम कपल का एक पुराना इंटरव्यू सामने आया है, जिसमें जया बच्चन और बिग-बी दोनों एक दूसरे के बारे में में कई बड़े खुलासे करते नजर आ रहे हैं।

Continue reading this story with Jansatta premium subscription
Already a subscriber? Sign in

दरअसल सिमी गरेवाल के शो का एक पुराना वीडियो सामने आया है। यह वीडियो 1998 का है। सिमी गरेवाल रे साथ खास बात-चीत में अमिताभ बच्चन अपनी पत्नी जया के साथ शामिल हुए थे। अमिताभ और जया ने खुलासा किया कि वह फिल्म गुड्डी के सेट पर मिले थे। इस फिल्म में जया जी मुख्य भूमिका में थीं। बिग-बी ने बताया कि उन्होंने जया को पहली बार एक मैगजीन के कवर पेज पर देखा था,और उनके बारे में पूछताछ भी की थी।

सिमी ने जया बच्चन ने सवाल किया कि क्या उन्हें तुरंत पता चल गया था कि वह बिग बी से शादी करेंगी, तो उन्होंने शरमाते हुए कहा था,’मुझे नहीं पता था कि मैं इस आदमी से शादी करूंगी। लेकिन मैं डर गई थी।’ जया बच्चन के जवाब ने बिग बी को हैरान कर दिया था।

सिमी ने आगे जया बच्चन ने पूछा कि क्या वह अमिताभ से उनके अफेयर की अफवाहों पर सवाल करती हैं इस पर जया ने जवाब देते हुए कहा ”नहीं इसका कारण यह है कि यह बहुत ही घटिया होगा। मैं भी इसी इंडस्ट्री से हूं और में उनकी पत्नी हूं, यह बहुत ही अफसोस की बात होगी अगर में किसी पत्रकार के द्वारा फैलाई गई किसी अफवाह पर उनसे सवाल करना शुरु कर दूं। मुझे नहीं लगता किसी चौथे व्यक्ति द्वारा कही गई किसी भी बात पर मुझे उनसे सवाल करना चाहिए, यह बहुत ही घटिया होगा”

बता दें अमिताभ बच्चन शादी के बाद एक्ट्रेस रेखा के प्यार में पड़ गए थे। 1973 में जया से शादी के कुछ सालों बाद ही रेखा और अमिताभ के अफेयर की खबरें सुर्खियों में आने लगी थीं। कहा जाता है कि, 1976 में फिल्म ‘दो अनजाने’ की शूटिंग के वक्त अमिताभ और रेखा करीब आए थे। हालांकि, आगे चलकर ये रिश्ता टूट गया था।

बता दें दोनों की लव स्टोरी फिल्म जंजीर बाद परवान चढ़ी थी। दरअसल,’जंजीर’ की स्टारकास्ट ने फिल्म के हिट होने के बाद लंदन घूमने का मन बनाया, लेकिन जब अमिताभ के पिता हरिवंश राय बच्चन को ये बात पता चली तो, उन्होंने दोनों को साथ भेजने से इंकार कर दिया। उनका कहना था कि,अमिताभ बिना शादी किए किसी भी लड़की के साथ बाहर घूमने नहीं जाएंगे। तब अमिताभ ने जया को शादी के लिए प्रपोज किया और जया ने भी समय की बर्बादी न करते हुए अमिताभ के उस प्रपोज़ल को स्वीकार कर लिया। फिर 3 जून 1973 में दोनों शादी के बंधन में बंध गए।