बॉलीवुड एक्ट्रेस जया बच्चन किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। फिल्मों के साथ-साथ उन्होंने अपनी राजनीतिक पारी भी काफी स्ट्रांग रखी है लेकिन ऐसा नहीं कि इस बीच वो अपने परिवार की जिम्मेदारी से चूक गई हो। बच्चे और परिवार संभालने के लिए ही जया ने फिल्मों से ब्रेक लिया था। जया बच्चन ने कई बड़ी और सफल फिल्मों में काम किया है। एक्ट्रेस 80-90 के दशक में भी अपनी शर्तो के मुताबिक फिल्मों में अभिनय किया करती थीं।

जया बच्चन के उनके काम को लेकर ऐसे तो कई किस्से मशहूर हैं लेकिन कई लोग नहीं जानते होंगे कि जब एक फिल्म के सेट पर जया से रेप सीन के लिए उनके कपड़े फाड़ने की मांग की गई थी तो वे डायरेक्टर पर भड़क गई थीं और गुस्से में उन्होंने फिल्म की शूटिंग भी बंद कर दी थी।

दरअसल यह बात सन 1972 की है। तब जया बच्चन नहीं जया भादुड़ी हुआ करती थीं। उस समय अमिताभ और जया ‘एक नजर’ फिल्म में साथ काम कर रहे थे। इस फिल्म में एक रेप सीन की शूट होना थी, ऐसे में फिल्म के डायरेक्टर ने जया को सीन की डिटेल्स बतानी शुरू की। सीन सुनने के बाद जया ने इसे करने से तो मना नहीं किया लेकिन वह बोली कि वह अपने कपड़े नहीं फड़वाएंगी। हालांकि डायरेक्टर चाहते थे कि सीन में रेप करने वाला जया के कपड़े जरूर फाड़े।

उन्होंने पहले तो जया को बहुत समझाया लेकिन वे अपनी जिद पर अड़ी रहीं। यहां तक कि उन्होंने डायरेक्टर को धमकी तक दे डाली कि अगर उनके साथ जबर्दस्ती की गई तो वे बुरी तरह एक्ट कर फिल्म को बर्बाद कर देंगी। यह बहस दो दिन तक चली और फाइनली डायरेक्टर को सीक्वेंस को अपने तरीके से शूट करने का विचार त्यागना पड़ा।

फिल्म की इस घटना के बारे में बात करते हुए जया बच्चन ने कहा था, “मेरे में बहुत संकोच था। मैं अपने जिस्म को एक्सपोज नहीं कर सकती थी। ये मेरे छोटे शहर की या मिडिल क्लास परवरिश कह लीजिए या कुछ और, मैं नहीं जानती। मैं नहीं कर सकती।”

इसके बाद रेप सीन जब शूट किया गया। सीन में एक्ट्रेस को अपने बचाव का अभिनय करना था। सीन के करीब 7-8 टेक हुए। इस दौरान जया ने तो पूरा साथ दिया लेकिन रेप सीन करने वाले एक्टर ने हार मानकर ये सीन करने से इनकार कर दिया। गुस्से में डायरेक्टर ने जब एक्टर से पूछा कि अब तुम्हें क्या हो गया? ऐसे में उस एक्टर ने कहा कि जया भादुड़ी सीन में जो बचाव कर रही हैं असल में मुझपर लात घूंसे बरसाए जा रहे हैं। मेरा शरीर दर्द कर रहा है, हड्डियां टूटी सी लग रही हैं। मैं इस सीन को नहीं करूंगा।