Pankaj Tripathi Janhvi Kapoor: जाह्नवी कपूर का बॉलीवुड की पॉपुलर स्टार डॉटर्स में से एक हैं। डेब्यू फिल्म से ही लोगों के बीच अलग पहचान बनाने वालीं जाह्नवी अपनी बात खुलकर सामने रखती हैं। हाल ही में एक चैट शो के दौरान जाह्नवी कपूर ने जाने-माने एक्टर पंकज त्रिपाठी से जुड़ा एक मजेदार वाकया शेयर किया है। जाह्नवी कपूर अनीता श्रॉफ अदजानिया के शो ‘फीट अप विद द स्टार्स’ का हिस्सा बनी थीं। इस दौरान जाह्नवी कपूर ने पंकज त्रिपाठी के बारे में बात की।

जाह्नवी ने बताया, ”एक पार्टी में पंकज एक्टिंग और खाना बनाने में समानताएं गिना रहे हैं, उनकी बातों को मैं भी सुन रही थी। इसके बाद मैंने भी उनकी बातचीत का हिस्सा बन गई और मैंने भी अपना पक्ष रखा।” जाह्नवी ने आगे कहा, ”मैंने उनसे कहा कि सर आप तो आइसक्रीम हो, आप सबको पसंद हो। मेरी बात को सुनते ही उन्होंने मुझे एक लुक दिया।” जाह्नवी ने कहा, ”उन्हें (पंकजः को लगता है कि मैं अभी धीरे-धीरे चल रही लेकिन हां मुझे लगता है कि वह एक दिग्गज अभिनेता हैं और पंकज सर की तरह कोई दूसरा नहीं है। मैं उनके बारे में मैं अपने विचार दबा नहीं सकी।”

करियर की बात करें तो जाह्नवी कपूर की अपकमिंग फिल्म Rooh-Afza और करण जौहर की ‘तख्त’ में नजर आएंगी। इसके अलावा इन दिनों वह भारतीय एयरफोर्स पायलट गुंजन सक्सेना की बायोपिक में बिजी हैं। जबकि जाह्नवी कपूर ने करण जौहर की फिल्म ‘धड़क’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था। वहीं पंकज त्रिपाठी कार्तिक आर्यन और कृति सेनन स्टारर ‘लुका-छुपी’ में नजर आए थे। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई करने में सफल रही थी। पंकत्र त्रिपाठी वेब सीरीज मिर्जापुर में ‘कालीन भईया’ के रोल के कारण भी चर्चा में रह चुके हैं।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)