उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में दो नाबालिग बहनों के कथित तौर पर दुष्कर्म और हत्या के मामले में सियासत तेज होती जा रही है। विपक्ष लगातार योगी सरकार पर हमलावर है। कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने भी ट्विटर पर प्रतिक्रिया देते हुए सवाल किया है कि ये सब कब थमेगा? जिसे लेकर फिल्म डायरेक्टर अशोक पंडित ने कांग्रेस पर कटाक्ष किया है।
सुप्रिया श्रीनेत ने सवाल करते हुए ट्विटर पर लिखा था,”यह कौन सा समाज है जो लड़कियों के साथ इस तरह दरिंदगी करता है? यह कौन लोग हैं जो एक लड़की को जानवरों से बदतर समझते हैं? क्यों एक दलित होना अभिशाप है? क्यों हम लड़कियों को न हक दे पाते हैं ना सुरक्षा? बहुत सारे सवाल कौंध रहे हैं, फिर एक भीषण अपराध-कब थमेगा यह सब? #Lakhimpur”
इस ट्वीट पर अशोक पंडित ने पलटवार किया है। उन्होंने लिखा,”मैडम आपके अलावा पूरी दुनिया को पता चल गया है की कौन सा समाज ज़िम्मेदार है इस कांड के पीछे! प्रियंका जी कब जा रहीं हैं #LakhimpurKheri?”
यूजर्स दे रहे ऐसी प्रतिक्रिया
अशोक पंडित के ट्वीट पर रवि यादव ने लिखा,”सर नहीं जाएंगी मैडम। न ही राहुल सर जाएंगे। एक कप चाय की बाजी लगा लीजिए।” वहीं कांग्रेस प्रवक्ता के ट्वीट पर कुछ यूजर्स ने अपराधियों के नाम बताते हुए लिखा नाम से पता चल गया होगा कि कौनसा समाज है।
ये है मामला
आपको बता दें उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी के निघासन इलाके में 14 सितंबर की शाम दलित परिवार की दो बेटियों की लाशें पेड़ से लटकी मिली हैं।
दोनों बहनें नाबालिग थीं, एक की उम्र 17 साल और दूसरी की 15 साल बताई जा रही है, जिसके मुताबिक दोनों ही नाबालिग थीं। मृतकाओं के परिजनों का कहना है कि हत्या से पहले उनका अपहरण किया गया था। परिजनों ने आरोपियों को फांसी दिए जाने की मांग की है।