सुपरस्टार ऋतिक रोशन बेशक फिल्मी बैकग्राउंड से हैं लेकिन उनका स्ट्रगल फिल्मी लाइन में कम नहीं था। अपने पिता राकेश रोशन संग उन्होंने पर्दे के पीछे काम किया। अपने पिता को उनकी फिल्मों में असिस्ट किया। फिर जाकर उन्हें फिल्म बनाने की प्रक्रिया समझ आई। ऋतिक बताते हैं कि बचपन में उन्होंने अपने पिता राकेश रोशन से बहुत मार खाई है।

इसके पीछे की वजह है कि ऋतिक बचपन से ही बहुत शरारती थे। कपिल के शो द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) में जब ऋतिक पहुंचे थे तब उन्होंने अपने बचपन के किस्से फैंस के साथ शेयर किए थे। शो पर ऋतिक की बड़ी बहन सुनैना रोशन भी आई थीं। उन्होंने भी ऋतिक का एक सीक्रेट शेयर किया था।

जब13वें माले से बोतलें फोड़ने लगे ऋतिक: कपिल ने ऋतिक से सवाल किया था कि अमीरों के बच्चे भी शरारती होते हैं क्या और उनकी भी पिटाई होती है क्या? इस पर ऋतिक ने अपने बचपन का किस्सा सुनाना शुरू कर दिया। ऋतिक ने बताया- ‘एक दिन पता नहीं मुझमें कैसे भूत आ गया। मेरी टैरेस (छत) पर कुछ खाली बोतलें पड़ी थीं। मैं बिल्डिंग के 13वें माले पर रहता था। पहले मैंने बोतलों को देखा फिर नीचे देखा, फिर बोतलों को देखा और फिर नीचे देखा। मैंने सोचा कि कैसे ये बोतलें नीचे गिरेंगी? कैसा लगेगा? ये जानना जरूरी है।’

ऋतिक ने आगे कहा- ‘फिर मैंने एक बोतल ली और नीचे गिराई, वो ठा करके नीचे गिरी, बहुत मजा आया। मुझे इतना मजा आया कि मैं उन खाली बोतलों की ट्रे को ही अपने साथ ग्रिल पर ले आया और एक के बाद एक सारी बोतलें नीचें फेंकने लगा। मैं लोगों को देख रहा हूं, मुझे इतनी बात समझ में नहीं आ रही कि किसी को लग गई तो लग जाएंगे। किस्मत की बात है किसो को भी लगा नहीं।’

जब छत पर आ गए पापा: ऋतिक ने बताया- ‘फिर मेरे पापा आ गए। उसके बाद नहीं बता सकता हूं मैं, फिर क्या हुआ।’ इस पर कपिल बोले जैसे आपने लगाए पापा ने भी लगाए होंगे निशाने। कपिल मजाकिया अंदाज में बोलते हैं, ‘अच्छा देख लो अमीर लोग हैं ना बोतलों से निशाने लगा रहे हैं, हम जैसे तो बेच कर आ जाएं 12 बोतलें 12 रुपए।’

सुनैना रोशन ने खोले थे भाई ऋतिक के सीक्रेट: शो में ऋतिक की बहन सुनैना ने भी ऋतिक को लेकर बताया था कि वह मम्मी पापा दोनों से बहुत पिटा करते थे। इसकी वजह थी कि वह खाना नहीं खाया करते थे। ऋतिक ने बताया कि ‘मेरे पिताजी पराठे, भुर्जी, भुर्जी में जैम जैम में चीज सब डालकर बनाते थे। पापा बोलते थे डुग्गू कम ऑन ब्रेकफास्ट। मेरा मुंह सड़ा हुआ होता था।’

कपिल इस पर कमेंट करते हुए कहते हैं, काफी मार खाकर सुपरस्टार बने हैं आप। काफी मेहनत की है। सुनैना ने ऋतिक का एक और सीक्रेट शेयर किया था। उन्होंने बताया था कि ऋतिक को ज्यादा गुस्सा कब आता है। सुनैना रोशन ने बताया था कि कोई भी ऋतिक के बाल छेड़ लेता है तो वह बहुत नाराज हो जाता है, मैं भी करती हूं तो मुझपर भी नाराज हो जाता है।