ऋतिक रोशन आए दिन सोशल मीडिया पर अपने बच्चों के साथ कई सारी तस्वीरें और वीडियोज शेयर करते रहते हैं। अक्सर ऋतिक अपने बच्चों के साथ दुनिया के कोने-कोने की सैर पर भी निकल पड़ते हैं। ऋतिक रोशन ज्यादा से ज्यादा समय अपनी फैमिली को देते हैं। ऋतिक अपनी बहन सुनैना रोशन से भी बेहद प्यार करते हैं। इसका सबूत ऋतिक ने अपनी बहन की जान बचा कर दिया था। सुनैना खुद बताती हैं कि एक वक्त था जब वह डिप्रेशन में पूरी तरह से जा चुकी थीं। ऐसे में सुनैना खुद में ही रहने लगी थीं। वह बेड पर ही पड़ी रहती थीं।

स्पॉट बॉय की रिपोर्ट के मुताबिक सुनैना कहती हैं- मैं डिप्रेशन में थी। ऐसे में मैंने बहुत सारा खाना खाना शुरू कर दिया। इस दौरान मैं सबसे अलग अपने घर में रहने लगी। मुझे इस बीच डायबिटीज भी हो गई। मेरे लीवर में फैट जमने लगा। मुझे नींद की दिक्कतें भी होने लगीं। अक्सर मेरी सांसे रुक जाती थीं। मुझे कार्डिएक प्रॉब्लम भी होने लगी थीं। मुझे डायबिटीज के साथ हाइपरटेंशन भी हो गया था। मुझे कईं तरह की बीमारियों ने घेर लिया था। मुझे Psychiatrists की जरूरत पड़ने लगी थी। मैं अपने बिस्तर से उठ नहीं पाती थी। मैं दो कदम चलती थी और खुद को थका हुआ मेहसूस करती थी। मेरी सांसे जाने लगती थीं।’

ऋतिक की बहन कहती हैं- ऐसे समय में भाई ऋतिक रोशन ने ही उन्हें इस स्थिति से बाहर निकाला। उस दौरान सुनैना का वजन 140 किलोग्राम था। ऐसे में ऋतिक ने अपनी बहन को सर्जरी कराने के लिए मनाया। काफी मेहनत के बाद सुनैना का वजन 70 किलोग्राम हुआ और उन्हें नई जिंदगी मिली। सुनैना कहती हैं- ‘मां भी मेरी इस सर्जरी से थोड़ा परेशान थीं और घबरा रही थीं। ऐसे में ऋतिक ने कहा कि ये जरूरी है-इसे होने दिया जाए। थोड़ा डर जरूर था। लेकिन मन में विश्वास था। और मैं इस लड़ाई को लड़ना चाहती थी। भाई हो तो ऐसा।’

https://www.jansatta.com/entertainment/