बॉलीवुड एक्टर गोविंदा अपने समय के दमदार हीरो थे। आज भी उनकी फैन फॉलोइंग में कोई कमी नहीं आई है। हाल ही में गोविंदा ने मनीष पॉल के पॉडकास्ट में अपने बारे में कई बातें की। गोविंदा ने दिलीप कुमार को भी याद किया और बताया कि फिल्म इंडस्ट्री में शुरुआत के समय स्वर्गीय दिलीप कुमार ने उन्हें सलाह दी थी, जो उनके काम आई थी।
उस वक्त गोविंद महज 21 साल के थे और 75 फिल्में साइन कर चुके थे। इसी के साथ गोविंदा ने बताया कि कैसे पूरी फिल्म इंडस्ट्री ने उनका बहिष्कार किया।इंटरव्यू में 90 के दशक के सुपरस्टार हीरो नंबर वन ने बताया कि इतना बड़ा मुकाम हासिल करने के बाद भी उन्होंने बुरा वक्त देखा है। कुछ सालों पहले उनका करियर एकदम खराब हो गया था। कई सालों तक वो मेनस्ट्रीम सिनेमा से दूर रहे।
दिलीप कुमार ने दी थी सलाह : गोविंदा ने मनीष पॉल से कहा,”मैं फिल्म इंडस्ट्री के पास नहीं गया था, इंडस्ट्री मेरे पास आई थी। मैं 21 साल का था और मैंने 75 फिल्में साइन कर ली थी। मुझे याद है कि दिलीप साहब मेरे पास आए और कहा, ‘गोविंदा, इनमें से 25 फिल्में ड्रॉप कर दो।’ मैंने उन्हें कहा कि फिल्म साइन करने के पैसे को मैं खर्च कर चुका हूं। उन्होंने कहा कि भगवान ने चाहा तो वो पैसा मैं वापस कमा लूंगा, लेकिन फिलहाल मुझे पैसा वापस कर देना चाहिए। और वो सही थे, मैं बीमार पड़ने लगा था। मैं अस्पतालों के चक्कर काट रहा था, दिन में तीन चार शिफ्ट कर रहा था। मैं 16 दिनों तक सोया नहीं था।
मेरे खिलाफ हो गए थे लोग: गोविंदा ने कहा कि करियर के 14 सालों तक मैं अच्छा कर रहा था, मेरे खिलाफ कोई प्लानिंग नहीं हो रही थी। लेकिन जब मुझे लगा कि लोग मेरे खिलाफ हो गए हैं, मैं इस बारे में कुछ कर नहीं पाया। जो लोग ज्योतिष, अंक ज्योतिष, वास्तु शास्त्र के साथ बड़े होते हैं. वे इन छोटे लोगों पर ध्यान नहीं देते हैं। लेकिन ये देखने में बहुत छोटी बात है, मगर है नहीं।
गोविंदा ने कहा कि उन्होंने कई ‘महान’ लोगों के साथ भी ऐसा होते देखा है, और ये भगवान का तरीका है, आपको आपकी स्थिति को याद दिलाने का। हालांकि मैं इस सब पर रिएक्ट नहीं करता, मैं एक एक्टर हूं, रिएक्टर नहीं।