माधुरी दीक्षित आज भी लाखों दिलों की धड़कन हैं। उनके फैंस ने उन्हें डांसिंग डीवा, धक धक गर्ल और न जाने कितने ही नामों से नवाजा है। उनकी खूबसूरती के दीवाने सभी अभिनेताओं की तरह गोविंदा भी हैं। गोविंदा ने तो माधुरी दीक्षित के लिए यहां तक कह दिया था कि अगर वो शादीशुदा नहीं होते तो माधुरी दीक्षित की तरफ उनकी नजर जाती।
गोविंदा के ये बातें साल 2018 में बीबीसी से एक इंटरव्यू के दौरान कही थी। उन्होंने कहा था कि आज कल माधुरी जैसी अच्छी अभिनेत्रियां कहां मिलती हैं। उन्होंने बताया था, ‘माधुरी दीक्षित मुझे बहुत पसंद हैं। अगर मेरी शादी नहीं हुई होती तो पक्का उधर देखता। आज के दौर में इतनी अच्छी अभिनेत्रियां कहां मिलती हैं।’
गोविंदा ने बताया था कि उन्होंने जिन अभिनेत्रियों के साथ काम किया उसमें उन्हें नीलम, करिश्मा, जूही चावला, रवीना टंडन काफी पसंद हैं। गोविंदा और माधुरी ने ‘बड़े मियां छोटे मियां’ और ‘पाप का अंत’ जैसी फिल्में साथ में की।
माधुरी दीक्षित की ऑनस्क्रीन जोड़ी अनिल कपूर के साथ ज्यादा पसंद की गई। माधुरी की पहली हिट भी अनिल कपूर के साथ ही रही थी। फिल्म तेज़ाब से पहले माधुरी को कोई नहीं जानता था जबकि वो कई फिल्में कर चुकीं थीं।
फिल्म जब हिट हुई तब उन्हें लोगों के बीच पहचान मिली और तब जाकर किसी फैन ने पहली बार उनका ऑटोग्राफ मांगा था। माधुरी दीक्षित ने इस बात का जिक्र अनुपम खेर के शो पर किया था कि किस तरह दो छोटे लड़कों ने उनसे पहली बार ऑटोग्राफ मांगा था। माधुरी ने जब दोनों लड़कों को अपने नाम का पहला अक्षर एम लिखकर ऑटोग्राफ दिया तो वो चिल्ला पड़े थे कि उन्हें ‘मोहिनी’ का ऑटोग्राफ मिल गया।
वहीं जब माधुरी दीक्षित पहली बार फिल्मों में काम करने आई थीं तब कहा गया कि वो हीरोइन मैटेरियल नहीं हैं। वो काफी पतली थीं और जब उनकी शुरूआती फिल्में फ्लॉप हो गई तो लोगों ने और अधिक नेगेटिविटी फैलानी शुरू की। लेकिन जब फिल्म तेज़ाब हिट रही तो सबने उन्हें हाथों हाथ लेना शुरू किया।

