बॉलीवुड के मशहूर एक्टर आमिर खान और किरण राव ने शादी के 15 सालों बाद एक-दूसरे से अलग होने का फैसला किया। उन्होंने मामले को लेकर एक संयुक्त बयान भी जारी किया था, जिसमें उन्होंने बताया कि अब वह पति-पत्नी के तौर पर नहीं बल्कि एक सह-माता पिता के तौर पर अपने जीवन का नया अध्याय शुरू करने जा रहे हैं। आमिर खान के तलाक के बाद से ही एक्ट्रेस फातिमा सना शेख सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही हैं। बता दें कि इससे पहले भी फातिमा सना शेख और आमिर खान के अफेयर की अफवाह सामने आई थी, जिसे लेकर खुद एक्ट्रेस ने भी इंटरव्यू में बयान दिया था।
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक फातिमा सना शेख द्वारा ‘ठग्स ऑफ हिंदुस्तान’ साइन करने के बाद आमिर खान और उनके अफेयर की अफवाहें आनी शुरू हो गई थीं। कहा जाता था कि उनके रिश्ते को लेकर किरण राव भी खुश नहीं थीं। हालांकि बाद में एक्ट्रेस ने फिल्मफेयर को दिये इंटरव्यू में इन सभी अटकलों को खारिज कर दिया था।
फातिमा सना शेख ने मामले पर बात करते हुए कहा था, “पहले मुझे इन सब चीजों से काफी प्रभाव पड़ता था और मुझे बुरा भी महसूस होता था। क्योंकि मैंने कभी भी अपनी जिंदगी में ऐसी चीजों को इतने बड़े स्तर पर नहीं झेला था। ऐसे अनजान लोग, जिनसे मैं कभी मिली तक नहीं, वह मेरे बारे में लिख रहे थे।”
फातिमा सना शेख ने मामले को लेकर आगे कहा, “उन्हें यह तक नहीं मालूम होता कि मामले में कुछ सच्चाई है भी या नहीं। लोग भी इसे पढ़ रहे हैं और यह सोच रहे हैं कि मैं एक अच्छी इंसान नहीं हूं। यह बात मुझे परेशान करती है, क्योंकि मैं नहीं चाहती कि लोग मेरे बारे में गलत बातें सोचें।”
फातिमा सना शेख ने अपने इंटरव्यू में कहा था कि अब मैंने इन चीजों को अनदेखा करना शुरू कर दिया है। हालांकि जिंदगी में अभी भी कई दिन ऐसे आते हैं जो मुझे परेशान करते हैं और मैं इनसे प्रभावित होती हूं। बता दें कि आमिर खान और फातिमा सना शेख ने एक साथ फिल्म ‘दंगल’ और ‘ठग्स ऑफ हिंदुस्तान’ में काम किया था।
वहीं आमिर खान और किरण राव ने तलाक को लेकर जारी किए गए अपने संयुक्त बयान में कहा था, “हम अपने चाहने वालों से यह अनुरोध करते हैं और उम्मीद भी करते हैं कि आप हमारे तलाक को एक अंत के रूप में नहीं बल्कि एक नए सफर की शुरुआत के तौर पर देखेंगे।”