आज यानी 12 अप्रैल को देशभर में लोग हनुमान जयंती मना रहे हैं। लोग हनुमान जी की तस्वीरें, वीडियो, भजन अपने स्टेटस पर लगा रहे हैं। हनुमान जी की शक्ति के गुणगान हर कोई करता है और उनका भक्त बनना आसान नहीं है। इसके लिए कई चीजों का त्याग करना पड़ता है, ऐसे ही उनका किरदार निभाना भी काफी मुश्किल है। दारा सिंह, जिन्होंने रामानंद सागर की ‘रामायण’ में श्री हनुमान का किरदार निभाया था और इसके लिए उन्होंने अपने जीवन में कई बदलाव किए थे। दारा सिंह के बाद उनके बेटे विंदु दारा सिंह ने पिता की विरासत को आगे बढ़ाने के लिए हनुमान का रोल किया और इसके लिए उन्हें अपने पिता से सलाह लेनी पड़ी।

विंदु दारा सिंह ने ‘जय वीर हनुमान’ शो में हनुमान का किरदार निभाया था। इसके बारे में बात करते हुए विंदु ने अपने इंटरव्यू में अनुभव शेयर किया था और बताया था कि इसके लिए पिता दादरा सिंह ने उन्हें क्या सलाह दी थी। विंदु ने कहा था कि वो अपने पिता की विरासत को जीवित रखना चाहते हैं, इसलिए उन्होंने ये किरदार निभाया।

पिता ने दी थी कड़े नियमों का पालन करने की सलाह

‘जस्ट बात’ के साथ बात करते हुए विंदु ने कहा था, “मेरे पिता ने मुझे कहा कि हनुमान का किरदार निभाना आसान नहीं है। इसके लिए कुछ कड़े नियम होते हैं। उन्होंने कहा कि जब तुम ये किरदार निभाओ, तो तुम्हें नहाना होगा, प्रार्थना करनी होगी और मांसाहारी खाना नहीं खाना होगा। उन्होंने मुझे चेतावनी दी थी कि मांसाहारी खाने से दूर रहना होगा।”

पिता ने कही थी ये बात

विंदु ने बताया कि उनके पिता ने उनके मन में डर पैदा कर दिया था, उन्होंने कहा था कि अगर वो नियम का पालन नहीं करेंगे तो हनुमान उन्हें लात मारेंगे। विंदु ने बताया कि दारा सिंह ने कहा था, “मन में कोई भी बुरी सोच नहीं होनी चाहिए। इन सभी बातों का पालन करने के बाद ही मुझे इस रोल को पूरी श्रद्धा और समर्पण के साथ निभाने की सलाह दी। उन्होंने कहा था कि अगर ऐसा नहीं किया, तो हनुमान जी की लात लगेगी और तुम हमेशा याद रखोगे।”

विंदु को महसूस होती थी अलग सी ऊर्जा

हनुमान के रोल में विंदु दारा सिंह को भी उनके पिता की तरह ही पसंद किया गया था। उन्होंने बताया कि जब वो किरदार के लिए तैयार होते थे, हनुमान की तरह दिखने के लिए कपड़े पहनते थे उन्हें एक अलग सी एनर्जी महसूस होती थी।

आपको बता दें कि दारा सिंह ने जब हनुमान का किरदार निभाया था, तो उनके लिए लोगों की भक्ति अलग ही थी। इस रोल को निभाने के लिए उन्होंने काफी मेहनत की थी। एक इंटरव्यू में उन्होंने खुद बताया था कि इस रोल के लिए वह सेट पर 8 से 9 घंटे तक भूखे रहते थे। नींद में भी वो हनुमान के डायलॉग बोलते थे। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…