बॉलीवुड की हॉट एक्‍ट्रेस कैटरीना कैफ पपाराजियों से बेहद नाराज रहती हैं। उन्‍हें अपनी प्राइवेसी में दखल बर्दाश्‍त नहीं है, इसलिए वे फैंस के साथ बहुत कम तस्‍वीरें खिंचवाती हैं। मगर अमेरिका में ‘ड्रीम टीम’ कंसर्ट के लिए कैटरीना को जब होटल में घुसते हुए भीड़ ने घेर लिया तो उन्‍होंने बड़ी शांति से प्रशंसकों को तस्‍वीरें खींचने का मौका दिया और आगे बढ़कर होटल चली गईं। कैटरीना अमेरिका में करन जाैहर, वरुण धवन, आलिया भट्ट, परणीति चोपड़ा और बादशाह जैसे सितारों के साथ ‘ड्रीम टीम’ टूर पर निकली हैं। शुक्रवार को कैटरीना ने अपने फेसबुक पेज पर कई वीडियोज व तस्‍वीरें शेयर कीं। इनमें वह अपने साथी सितारों के साथ खूब मस्‍ती करती नजर आ रही हैं।

शुक्रवार को सितारों ने ह्यूस्‍टन में ड्रीम टीम कंसर्ट की शुरुआत की। जब सभी अमेरिका की उड़ान पर थे, कैटरीना कैफ ने कंसर्ट की तैयारियों में पूरे जोश से जुटी टीम का एक वीडियो शेयर किया। वीडियो के आखिर में सबके सब ‘बार बार देखो’ के गाने ‘काला चश्‍मा’ पर झूमते नजर आ रहे हैं। सभी सितारे ओकलैंड, ऑरलैंडो, हॉफमैन एस्‍टेट्स, इंग्‍लेवुड और नेवार्क में परफाॅर्म करेंगे। अपने जन्‍मदिन के मौके पर हाल ही में फेसबुक ज्‍वाइन करने वाली कैटरीना कैफ कंसर्ट में शीला की जवानी, चिकनी चमेली और धूम मचा ले पर डांस करती नजर आएंगी। यह ध्‍यान में रखते हुए कि सिद्धार्थ मल्‍होत्रा में उनके साथ जा रहे हैं, वह अपनी लेटेस्‍ट रिलीज, काला चश्‍मा के गानों पर डांस कर सकते हैं। कैटरीना ने अपने फेसबुक अकाउंट पर अपनी रिहर्सल का एक वीडियो भी शेयर किया है।

Fans throng #KatrinaKaif at a hotel in #America ! The actor is in US for the #DreamTeam tour along with #VarunDhawan #aliabhatt #parineetichopra #adityaroykapur #sidharthmalhotra and #karanjohar

A video posted by Coolchitra (@cool_chitra) on