दक्षिण भारतीय और हिंदी फिल्मों के प्रसिद्ध गायक एसपी बालासुब्रमण्यम का आज 74 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। कोरोना से एक लंबी जंग लड़ने के बाद चेन्नई के एमजीएम अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांस ली। एसपी बालासुब्रमण्यम बीते महीने कोरोना से संक्रमित हुए थे और 5 अगस्त को उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया था। एसपी बालासुब्रमण्यम अपने बेबाक विचारों के लिए भी जाने जाते थे। बीते साल के उनके द्वारा दिए हुए बयान के चलते काफी विवाद खड़ा हो गया था।
एसपी बालासुब्रमण्यम ने एक इवेंट के दौरान अभिनेत्रियों के रिवीलिंग कपड़ों को लेकर एक बयान दिया जिससे बहुत लोग उनसे नाराज़ हो गए थे। एसपी बालासुब्रमण्यम ने कहा था, ‘आजकल अभिनेत्रियों को पता नहीं होता कि उन्हें फिल्म इवेंट्स के दौरान क्या पहनना चाहिए। क्या उनके इस तरह के बरताव को उनकी नासमझी माना जाना चाहिए? यह वह लोग समझती हैं कि रिवीलिंग कपड़े पहनने से हीरो और निर्देशक उन्हें फ़िल्मों का अवसर देंगे? हम सबसे खराब स्थिति में पहुंच गए हैं।’
तेलुगू में किए गए अपने कमेंट के दौरान उन्होंने यह भी कहा था कि मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता अगर मेरे कमेंट्स से अभिनेत्रियां नाराज़ हो गईं। वैसे भी कई अभिनेत्रियों को तेलुगू समझ नहीं आती है इसलिए वह मेरा कमेंट समझ ही नहीं पाएंगी। अगर समझ भी जाए तो मुझे इसकी परवाह नहीं है। एसपी बालासुब्रमण्यम के इस कमेंट के चलते काफी विवाद हुआ था और कई अभिनेत्रयों ने उनके बयान के खिलाफ नाराजगी प्रकट की थी।
बता दें कि बॉलीवुड के दिग्गज सिंगर बालासुब्रमण्यम ने अपने करियर में 16 भारतीय भाषाओं में 40,000 से अधिक गाने गाए हैं। उन्हें पद्मश्री और पद्म भूषण समेत छह राष्ट्रीय पुरस्कारों से भी सम्मानित किया जा चुका है। एसपी बाला सुब्रमण्यम ने हिंदी फिल्म ‘एक दूजे के लिए’ (1981) में काम किया था। इस फिल्म के लिए उन्हें नैशनल फिल्म अवॉर्ड फॉर बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर भी मिला था।

