Ekta Kapoor Happy Birthday: एकता कपूर आज टीवी जगत की क्वीन के नाम से जानी जाती हैं। एकता के शोज लगभग हर चैनल पर प्रसारित होते हैं। कड़ी मेहनत से आज इस मुकाम तक पहुंचने वालीं एकता कपूर ने ऐसा वक्त भी देखा है, जब वह बर्बादी की कगार पर भी पहुंच गई थीं। यहां तक कि उनका प्रोड्क्शन हाउस के बंद होने की नौबत तक आ गई थी। इस बात का खुलासा एकता कपूर के पिता और गुजरे जमाने के सुपरस्टार जितेंद्र ने किया था।

जितेंद्र कुछ वक्त टीवी के डांसिंग रिएलिटी शो सुपर ‘डांसर चैप्टर 3’ का हिस्सा बने थे। इस दौरान उन्होंने एक कंटेस्टेंट से कहा था, ”मैं तुम्हें अपनी बेटी का उदाहरण देता हूं। आप सभी लोग जानते हैं कि एकता ने टीवी में बहुत काम किया है। लेकिन जब उसने अपनी कंपनी बालाजी टेलीफिल्म्स खोली थी। उस वक्त मैं एक रिटायर एक्टर था और मेरे पास जितना पैसा था, मैंने उसकी कंपनी में लगा दिया था। उसने दूरदर्शन के लिए भी कुछ शोज बनाए। शो के शुरू होने पर मेकिंग और टेलीकास्टिंग समेत कई चीजों का खर्च उठाता है। एडवरटाइजर्स बाद में इन्वेस्ट करना शुरू करते हैं और स्लॉट खरीदते हैं। एकता लगभग 8 महीने तक शोज में अपना पैसा खर्च करती रही, लेकिन कोई भी इंवेस्टर नहीं आया और उसके पास 25 हजार सेकेंड की बैकिंग तैयार हो गई थी।”

जितेंद्र ने आगे बताया था, ”इंवेस्टमेंट रिटर्न से बहुत ज्यादा ऊपर जा रहा था। यह देखकर एकता डर गईं। हमने अभी तक पैसे कमाने की शुरूआत नहीं की थी। लेकिन एकता ने हार नहीं मानी। उसने मुझसे कहा कि मुझे 15 दिन का वक्त चाहिए और मेरे दिया भी। उन 15 दिनों में शोज की काया पलट हो गई। 25 हजार सेकेंड के जो स्लॉट थे, वो अच्छे दामों में बिक गए थे। एक वक्त ऐसा था, जब हम शुरूआत में घाटे के कारण प्रोड्क्शन बंद कर देते थे, लेकिन इस बार एकता ने ऐसा नहीं होने दिया था।”