भारतीय टेलीविजन शोज़ की क्वीन कही जाने वाली एकता कपूर अपने टैलेंट के दम पर टीवी इंडस्ट्री पर राज करती हैं। उनके शोज़ टीआरपी लिस्ट में टॉप पर होते हैं। अभिनेता जितेंद्र की बेटी एकता कपूर बालाजी टेलीफिल्म्स की मैनेजिंग डायरेक्टर और क्रिएटिव हेड भी हैं। एकता कपूर से उलट उनके भाई तुषार कपूर ने एक्टिंग में अपना हाथ आजमाया। दोनों के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग है लेकिन जब दोनों छोटे थे तब उनके बीच इतनी जबरदस्त लड़ाई हो गई थी कि एकता कपूर ने पुलिस बुला ली थी।
तुषार कपूर अपने पिता जितेंद्र के साथ कपिल शर्मा शो पर पहुंचे थे जहां उन्होंने यह किस्सा सुनाया। उन्होंने बताया, ‘हम दोनों झगड़ा बहुत करते थे। और अपने स्वभाव के उलट मैंने एकता को बहुत मारा है। मेरा स्वभाव ऐसा है कि मैं बहुत ही धैर्य रखता हूं और जब मेरा धीरज टूट जाता था तो मैं उसे मारता था।’
उन्होंने आगे बताया, ‘हम लोग तिरुपति गए थे साथ में। होटल में रहते थे और हर छोटी बात पर लड़ते थे। मैंने किसी बात पर उसे जोड़ से मार दिया। फिर उसने रिसेप्शन को कॉल किया और चिल्लाने लगी पुलिस, इसने मेरा नाक तोड़ दिया। मेरे दोस्तों ने एकता को समझाया लेकिन एकता ने सच में कॉल करके पुलिस को बुला लिया था कि इसने मेरा नाक तोड़ दिया। हालांकि अच्छी बात ये हुई कि कुछ हुआ नहीं उसके बाद।’
उनके इस बात पर जितेंद्र ने कहा कि उन्हें इस बात का पता नहीं था वरना वो तुषार को बहुत पीटते। उन्होंने बताया कि वो एकता को हमेशा ही ज्यादा प्यार देते हैं। वहीं तुषार कपूर के करियर की बात करें तो उन्होंने ‘मुझे कुछ कहना है’ फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी। करीना कपूर के साथ उनकी यह फिल्म हिट रही थी। गोलमाल सीरीज की फिल्मों में लकी के किरदार से उन्होंने खूब सुर्खियां बटोरी हैं।
तुषार अब प्रोडक्शन में भी अच्छा काम कर रहे हैं। वो प्रोडक्शन हाउस तुषार एंटरटेनमेंट हाउस के फाउंडर और डायरेक्टर हैं। इस प्रोडक्शन की फिल्म लक्ष्मी (लक्ष्मी बम) से उन्होंने बतौर निर्माता डेब्यू किया था। अक्षय कुमार अभिनीत यह फिल्म दर्शकों को कुछ ज्यादा पसंद नहीं आई थी।