1960 और 1970 के दशक में धर्मेंद्र को उनके ऑनस्क्रीन एक्शन हीरो के अवतार के लिए जाना जाता था। धर्मेंद्र उस वक्त में काफी गुस्से वाले हुआ करते थे, इसलिए उनकी रील लाइफ पर्सनालिटी कभी-कभी उनकी रियल लाइफ पर्सनालिटी बन जाती थी। एक बार उन्होंने अपने एक फैन को बुरी तरह डांट दिया था। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान जॉनी लीवर ने इसके बारे में बताया।
यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया को दिए इंटरव्यू में जॉनी ने एक किस्सा याद किया, जिसमें लिफ्ट में धर्मेंद्र को एक फैन ने पहचानने से इनकार कर दिया था और फिर क्या था धर्मेंद्र ने उसे डांट दिया था। जॉनी ने कहा,”धर्मेंद्र हिम्मत वाले आदमी हैं, वो जैसे फिल्मों में हैं वैसे ही रियल लाइफ में भी हैं। वो किसी से नहीं डरते, वह जमीन से जुड़े हुए इंसान हैं लेकिन जब उन्हें गुस्सा आता है तो वो ज्यादा नहीं सोचते।”
उन्होंने कहा,”एक किस्सा है एक आदमी लिफ्ट में था और धरम पाजी भी उसी लिफ्ट से जा रहे थे। वो आदमी बार-बार पूछ रहा था कि ये धर्मेंद्र है क्या? उनकी तरह लग नहीं रहा, मुझे यकीन नहीं हो रहा है कि ये धर्मेंद्र है। पहले तो धरम पाजी ने कुछ नहीं कहा, फिर उन्होंने उसे डांटा और कहा, ‘अब यकीन हो गया?’ उन्होंने बताया कि उस वक्त धर्मेंद्र को काफी गुस्सा आया करता था, लेकिन बाद में उन्होंने गुस्से को कम कर लिया।
जॉनी ने बताया कि वह धर्मेंद्र से मिलते रहते हैं, उन्होंने कहा,”मैं पिछले हफ्ते ही उनसे मिला था, वह मुझे बहुत प्यार करते हैं। हम हर बार ताश खेलते हैं।”
जॉनी ने कहा कि वह भी काफी गुस्से वाले हुआ करते थे, लेकिन समय के साथ वह शांत हो गए। उन्होंने बताया कि एक बार वह फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। तभी वहां से एक ऑटो रिक्शा गुजरा और उसका ड्राइवर उनकी को-एक्ट्रेस के साथ फ्लर्ट करने की कोशिश कर रहा था। इस बात पर उन्हें बहुत गुस्सा आया और वो उसपर चिल्लाते हुए उसकी ओर भागे, लेकिन वो ऑटो को तेज स्पीड में लेकर चला गया।