हिंदी सिनेमा में आज भी कई ऐसी फिल्में मौजूद हैं, जो आज भी बेहतरीन फिल्मों में गिनी जाती हैं। राजकपूर की फिल्म सत्यम शिवम सुंदरम ऐसी ही फिल्मों में से एक है। इस फिल्म की कहानी से लेकर इसके गाने, डायलॉग और किरदार दर्शकों को काफी पसंद आए थे। इसके साथ ही फिल्म में नजर आई स्टार कास्ट ने भी दर्शकों का दिल जीत लिया था। इस फिल्म में उस समय की जानी-मानी अदाकारा जीनत अमान ने रूपा नाम की एक लड़की की भूमिका निभाई थी।
फिल्म में अभिनेत्री ने काफी बोल्ड किरदार निभाया था,जिसकी वजह से उनका यह किरदार आज भी इंडस्ट्री के सबसे बोल्ड किरदारों में शामिल है। शोमैन राज कपूर ने अपने समय की ग्लैमर गर्ल जीनत अमान को बहुत ही इरोटिक अंदाज में पेश किया था। सीन और सब्जेक्ट के चलते यह फिल्म कई विवादों में घिरी रही।
देवानंद ने फिल्म को कहा था गंदा: शशि कपूर और जीनत अमान अभिनीत,’सत्यम शिवम सुंदरम’ 1978 में रिलीज हुई और हिट साबित हुई। लेकिन फिल्म को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। पत्रकार वीर संघवी ने अपनी आत्मकथा में ‘ए रूड लाइफ’ में लिखा है कि जीनत अमान की फिल्म ‘सत्यम शिवम सुंदरम’ ठीक उसी समय रिलीज हुई, जिस वक्त देव आनंद की ‘देस परदेस’ रिलीज हुई।
इस फिल्म ने भी देव आनंद के खत्म होते करियर को नई दिशा दी थी। लेकिन राजकपूर की सफलता से अभिनेता देव आनंद खुश नहीं थे। ‘सत्यम शिवम सुंदरम’के बारे में उन्होंने सांघवी से कहा था, “यह एक गंदी फिल्म है। क्या आपने नोटिस किया कि कैसे कैमरा जीनत की बॉडी पर फोकस करता रहा?”
ऐसे बनी थी जीनत रूपा: एक इंटरव्यू के दौरान जीनत अमान ने बताया था,”एक दिन जब हमारा शूट खत्म हो गया,तब मैंने रूपा के रोल में जाने की कोशिश की। मैंने घाघरा-चोली पहना और अपने फेस को एक साइड से जला हुआ दिखाने के लिए टिश्यू पेपर लगा लिया। मैंने वो सब किया जिससे मैं रूपा को प्रिजेंट कर सकूं। इसके बाद मैं राज कपूर जी से मिलने पहुंची। जहां मैं गेट पर रुक गई, जब गार्ड ने मुझसे पूछा कौन? तो मैंने कहा,राज जी से कहिए रूपा आई है।”