Deepika padukone and Ranveer singh: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह एक हैप्पी मैरिड कपल के तौर पर जाने जाते हैं। दोनों अपने बिंदास अंदाज के लिए भी सुर्खियों में बने रहते हैं। फिलहाल दीपिका आजकल इसलिए चर्चा में बनी हुईं हैं कि वह यह भूल गईं हैं कि वह शादीशुदा हैं और रणवीर सिंह उनके पति हैं।यह बात दीपिका ने खुद एक इवेंट के दौरान बोल गईं।

दरअसल हाल ही में दीपिका एक कार्यक्रम को संबोधित कर रही थीं। इस दौरान दीपिका अपने अवसाद के दिनों का जिक्र कर रही थीं। इसी बीच वह अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, वह एक बेटी हैं, एक बहन और एक एक्ट्रेस हैं। यह सब बातें दीपिका काफी सोच-सोच कर बोल ही रही थीं कि एंकर ने उन्हें याद दिलाया कि आप एक वाइफ भी हैं। एंकर के इस बात पर दीपिका स्वीकार करते हुए कहा, ओह गॉड मैं तो भूल ही गई थी कि मैं एक पत्नी हूं।

बता दें कि दीपिका और रणवीर अपने परिवार और करीबी दोस्तों के की मौजूदगी में इटली में कोंकणी और सिंधी परंपरा से शादी के बंधन में बंधे। दीपिका और रणवीर फिलहाल अपनी अपकमिंग फिल्म ’83’ के लिए लंदन में ठहरे हुए हुए हैं। इस फिल्म में रणवीर सिंह मशहूर क्रिकेटर कपिल देव का किरदार निभा रहे हैं। वहीं दीपिका कपिल देव की पत्नी रोमी देव के किरदार में दिखेंगी।

जानकारी के लिए बता दें कि इस फिल्म से दीपिका ना सिर्फ एक एक्ट्रेस के तौर पर जुड़ी हैं बल्कि वह फिल्म की सह निर्माता भी हैं। इसके आलावा दीपिका जल्द ही एसिड हमले में जीवित बचीं लक्ष्मी अग्रवाल के किरदार को बड़े परदे पर जीतीं नजर आएंगी। फिल्म का नाम ‘छपाक’ हैं। फिल्म को मेघना गुलजार डायरेक्ट कर रही हैं। मेघना इससे पहले ‘तलवार’ बना चुकी हैं। जिसे क्रिटिक ने काफी सराहा था। छपाक फिल्म में विक्रांत मैसी भी प्रमुख भूमिका में हैं।