90 के दशक में गोविंदा बॉलीवुड के शीर्ष अभिनेताओं में शामिल थे। अपनी बेहतरीन एक्टिंग और डांस के दम पर उन्होंने एक के बाद एक कई सुपरहिट फिल्में दी। हालांकि साल 2000 के आते-आते उनका करियर डगमगाने लगा था। फिल्में फ्लॉप हुईं तो काम मिलना भी कम हो गया। गोविंदा ने अनुसार, वो बॉलीवुड के नेपोटिज्म का शिकार हुए। इसके बाद वो राजनीति में चले गए लेकिन वहां वो कुछ खास कमाल नहीं कर पाए और फिर बॉलीवुड में कमबैक की कोशिश में लग गए थे। उसी दौरान निर्देशक डेविड धवन की एक बात उन्हें चुभ गई जिसके बाद उन्होंने कभी उनके साथ काम नहीं किया।

जब गोविंदा ने राजनीति के बाद बॉलीवुड में दोबारा कदम रखा तो उन्हें मुख्य भूमिकाओं से अलग छोटे-मोटे रोल ऑफर किए गए। डेविड धवन जिनके साथ गोविंदा बड़े मियां छोटे मियां, साजन चले ससुराल, दीवाना मस्ताना जैसी सुपरहिट फिल्में कर चुके थे, उन्होंने भी गोविंदा को मुख्य भूमिकाओं के लायक नहीं समझा।

गोविंदा ने उन्हें फोन पर कहते सुन लिया था कि अब गोविंदा को छोटे मोटे रोल कर लेने चाहिए। अभिनेता ने खुद इस बात का जिक्र किया था। बॉलीवुड हंगामा को दिए एक इंटरव्यू में गोविंदा ने कहा था, ‘गोविंदा को लेंगे तो ये बहुत सवाल पूछेगा, ऐसा डेविड ने कहा कहीं पर। मेरे शशि भैया साथ गए थे। जिस वक्त शशि भैया डेविड से बात कर रहे थे, उनकी आवाज मैं फोन पर सुन रहा था।’

गोविंदा ने आगे बताया था कि वो जानना चाहते थे कि डेविड उनके बारे में क्या कहते हैं इसलिए वो उनकी बात फोन पर सुन रहे थे। उन्होंने बताया था, ‘मैं राजनीति से उसी वक्त निकला था। मुझे नए नए शौक पैदा हो गए थे कि कौन मेरे बारे में कैसा रिएक्ट करता है। तो मुझे सुनना था। मेरे दिल में ऐसा कुछ था नहीं। उन्होंने मेरे लिए अच्छा शब्द इस्तेमाल नहीं किया और कहा कि उसे कहो जो छोटा मोटा मिल जाए, काम कर ले।’

 

गोविंदा ने डेविड धवन की यह बात दिल पर ले ली और कभी फिर डेविड धवन के साथ काम नहीं किया। गोविंदा ने बॉलीवुड के ही कई लोगों पर आरोप लगाए कि उनका करियर बर्बाद करने की साज़िश की जा रही है। कुछ समय पहले दिए एक इंटरव्यू में गोविंदा ने कहा था कि उन्होंने खुद कुछ फिल्में प्रोड्यूस की जिसमें उनके 16 करोड़ रुपए बर्बाद हो गए।

इंडस्ट्री के लोगों पर उन्होंने बुरा व्यवहार का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा था कि मेरी फिल्मों को थियेटर नहीं मिला और लोगों ने मेरे करियर को बर्बाद करने की कोशिश की जो मैंने नहीं होने दिया।

गोविंदा ने बॉलीवुड में, ‘आ गया हीरो’ से कमबैक किया था लेकिन उनकी यह फिल्म बुरी तरह फ्लॉप रही थी। इसके बाद सलमान खान ने उनकी मदद की था और अपनी फिल्म पार्टनर में उन्हें काम करने का मौका दिया। फिल्म हिट रही थी।