चंकी पांडे 26 सितंबर को अपना जन्मदिन मना रहे हैं। उनका असली नाम सुयश पांडे है, लेकिन फिल्मी दुनिया में उन्हें चंकी पांडे के नाम से जाना जाता है। चंकी पांडे ने अपने करियर की शुरुआत 1987 में फिल्म “आग ही आग” से की थी और उन्होंने अपने अभिनय से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है। वो न केवल हिंदी सिनेमा में सक्रिय हैं, बल्कि बांग्लादेशी सिनेमा में भी अपनी पहचान बना चुके हैं। उन्होंने डेविड धवन की फिल्म ‘आंखें’ में बहुत अच्छा काम किया था, लेकिन बाद में उन्हें कई असफलताओं का सामना करना पड़ा था।
1990 के दशक के अंत तक आते-आते उन्हें अच्छे रोल मिलना लगभग बंद हो गया था, जिसके कारण उन्हें कैरेक्टर रोल करने पड़े। इस चुनौतीपूर्ण दौर में, चंकी ने एक बार अपनी और मेगास्टार अमिताभ बच्चन, जिन्होंने उस समय फिल्मों से ब्रेक ले लिया था से अपनी तुलना की थी। अभिनेता ने अपनी टिप्पणी में कहा था, “वो काम करते नहीं, मुझे काम मिलता नहीं।”
लेहरें के साथ एक इंटरव्यू में चंकी ने स्पष्ट किया था कि उन्होंने ऐसा क्यों कहा था? चंकी ने कहा था, “देखो मैं दूसरे एक्टर्स पर बहुत जोक बनाता हूं तो मैंने सोचा कि मैं आप पर भी जोक बनाऊं। देखो मैं अमित जी का बहुत बड़ा फैन हूं। मुझे उम्मीद है कि वो बुरा नहीं मानेंगे, क्योंकि मैंने उनके ऊपर जोक नहीं बनाया, अपने ऊपर बनाया।”
यह भी पढ़ें: युजवेंद्र चहल से भारी एलिमनी मांगने के दावों पर धनश्री ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- बुरा लगा कि उसने ऐसा क्यों किया?
आगे स्पष्ट करते हुए, चंकी ने बताया कि उन्हें परेशानी फिल्में ऑफर नहीं होने से नहीं हो रही थी, बल्कि उन्हें दिक्कत उन किरदारों से थी जो उन्हें ऑफर हो रहे थे। अभिनेता ने कहा था, “जब मैं कह रहा था कि मुझे काम नहीं मिलता, मैं कहना चाह रहा था कि मुझे अपनी तरह का काम नहीं मिलता। वैसे मुझे रोज 2 पिक्चर्स के ऑफर आते हैं लेकिन वो किसी की पिक्चर मैं नहीं करना चाहता हूं। आप जानते हैं, सी-ग्रेड फिल्में जहां निर्माता का कुछ पता नहीं है, निर्देशक कौन है और पिक्चर आधी बनेगी…कैसे बनेगी…गरीबी में बनेगी…जबरदस्ती बनेगी…मैं ऐसी 4-5 पिक्चरें कर चुका हूं। मैं गलती नहीं करना चाहता हूं…मैं ये गलती दोबारा नहीं करना चाहता।” चंकी ने कहा, “मैं इसलिए काम नहीं कर रहा हूं क्योंकि मैं काम नहीं करना चाहता, इसलिए मैं अमिताभ बच्चन जैसी ही स्थिति में हूं।”
यह भी पढ़ें: पवन सिंह के कारण बर्बाद हुआ अक्षरा सिंह का करियर? पावर स्टार पर लगे आरोपों पर इस एक्टर ने तोड़ी चुप्पी
इसी इंटरव्यू में, चुकी पांडे ने उस धारणा पर भी बात की कि वो एक्टिंग नहीं कर सकते, एक ऐसा टैग जो उनके करियर के शुरुआती दिनों में कई बार उनके साथ लगा था। “नॉन-एक्टर तो कभी किसी ने नहीं कहा। हां, कभी-कभी मैंने 32 रीटेक दिए। कभी कन्फ्यूजन हुआ। किसी ने ये नहीं कहा कि चंकी पांडे उनकी फिल्म में बुरे थे। सबने कहा कि वो औसत थे, वो अच्छे थे, उनमें सुधार हुआ है… वो बेहतर थे।”