बीआर चोपड़ा का नाम सुनते ही लोगों के दिमाग में जो सबसे पहला ख्याल आता है, वो उनकी बनाई हुई ‘महाभारत’ को लेकर होता है। ‘महाभारत’ पर बनी इस टीवी सीरीज को लोगों ने काफी पसंद किया था। वहीं, इसके किरदारों ने दर्शकों के दिलों में अपनी एक अलग जगह बनाई। इस शो में नितीश भारद्वाज ने श्रीकृष्ण का किरदार निभाया था, तो पंकज धीर ‘कर्ण’ बने थे। हालांकि, पहले श्रीकृष्ण का किरदार अभिनेता पंकज धीर को ही ऑफर हुआ था, लेकिन उनकी एक चूक से ये रोल उनके हाथ से निकल गया था।

यहां तक कि निर्माता बी.आर.चोपड़ा ने तो गुस्से में आकर एक्टर को अपने ऑफिस से बाहर जाने तक के लिए बोल दिया था। फिर ऐसा क्या हुआ कि बाद में उन्होंने एक्टर को ‘कर्ण’ का रोल ऑफर किया था। चलिए जानते हैं इस दिलचस्प किस्से के बारे में।

‘वो बेटी को देखती हैं, मैं काम करता हूं…’, अनबन की चर्चा के बीच ऐश्वर्या राय को लेकर अभिषेक बच्चन ने कही बड़ी बात

पंकज धीर बनने वाले थे श्रीकृष्ण

बताया जाता है कि पंकज धीर को डॉक्टर राही मासूम रजा व पंडित नरेंद्र शर्मा ने पहले अर्जुन के रोल के लिए चुना था। इसे लेकर पंकज धीर काफी खुश भी हुए थे। यहां तक की उन्होंने कॉन्ट्रैक्ट भी साइन कर लिया था। फिर कुछ महीनों बाद बी.आर.चोपड़ा ने पंकज धीर को अपने ऑफिस में मिलने के लिए बुलाया। एक्टर जब उनसे मिलने पहुंचे, तो उन्होंने कहा कि पंकज ये रोल निभाने के लिए तुम्हें मूछें कटानी होंगी।

ये बात सुनकर एक्टर थोड़ा शॉक्ड हो गए थे और फिर थोड़ा सोचने के बाद उन्होंने ऐसा करने से मना कर दिया। ‘कर्ण’ ने बी.आर.चोपड़ा से कहा कि मैं ये नहीं कर पाऊंगा सर। जब निर्माता ने वजह पूछी तो एक्टर ने कहा कि मेरे चेहरे का बैलेंस कुछ ऐसा है कि अगर मैंने मूंछ हटा दी तो मेरा चेहरा अच्छा नहीं लगेगा। ये सुनने के बाद बी.आर.चोपड़ा ने कहा कि तुम एक्टर हो कि क्या हो। इतने बड़े रोल के लिए एक मूंछ साफ नहीं करा सकते। ऐसे में एक्टर ने कह दिया कि मैं मूंछ साफ नहीं कर सकू्ंगा सर।

ये बात सुनने के बाद निर्माता को गुस्सा आ गया और उन्होंने गुस्से में आकर पंकज से कहा कि निकलो यहां से वो रहा दरवाजा। बाहर जाओ और कभी यहां दोबारा मत आना। इसके बाद कुछ लोगों ने एक्टर को समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं माने। कुछ समय बीत जाने के बाद फिर से बी.आर.चोपड़ा ने पंकज धीर को फोन किया और उन्हें अपने ऑफिस बुलाकर पूछा कि क्या वह कर्ण का रोल करोगे। ये सुनने के बाद एक्टर ने सबसे पहला सवाल यही किया कि मुझे मूंछ तो नहीं काटनी होगी ना सर। उसके जवाब में निर्माता ने न कह दिया और फिर पंकज धीर ‘कर्ण’ का रोल करने के लिए मान गए।

Bigg Boss 18: एलिस कौशिक के बाद खतरे में आए ‘बिग बॉस’ के वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स, अब इन सदस्यों का बंध सकता है बोरिया-बिस्तर