Sapna Choudhary: सपना चौधरी अपने देसी डांस से हर किसी को इंप्रेस कर देती हैं। तो वहीं सपना चौधरी का गुस्सा भी बहुत खतरनाक है। एक बार किसी पर बरस पड़ीं तो समझों सामने वाली की शामत आ गई। दरअसल, सपना चौधरी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह अपनी गाड़ी से आती हुई दिखाई देती हैं। तो वहीं उनके कुछ मंचले फैन्स  सपना की गाड़ी देखते ही उनका पीछा करने लगते हैं। सपना की गाड़ी देख वह लोग इतने उत्साहित हो जाते हैं कि सपना की गाड़ी के शीशों पर जोर-जोर से हाथ मारने लगते हैं। ऐसे में सपना चौधरी को गुस्सा आ जाता है।

सपना चौधरी भीड़ को संदेश देती हैं कि वह ऐसा न कर। नहीं मानने पर सपना चौधरी अपनी गाड़ी रुकवाती हैं। इसके बाद वह खुद गाड़ी से उतर कर लोगों के सामने आती हैं और ऊंचे स्वर में बोलती हैं कि ‘त्हारे बाप ने लाकर दे रखी है गाड़ी'(क्या देते बाप ने ये गाड़ी दी है…!!)। सपना चौधरी इतना गुस्सा होती हैं कि इस बीच उनके मुंह से गाली भी सुनाई देती है।

सपना चौधरी के इस बेबाक चेहरे को देख वहां खड़े सभी लोग और जो गाड़ी के पीछे भाग रहे थे वह लोग सब सन्न खड़े रह जाते हैं। देखें हरियाणा की शान मानी जाने वालीं सपना चौधरी का ये बिंदास वीडियो:- (ये वीडियो ABHISHEK Choudhary नाम के यूट्यूब चैनल द्वारा शेयर किया गया है..)

सपना चौधरी के आए दिन डांस वीडियोज सोशल मीडिया पर सामने आते रहते हैं। सपना चौधरी के फैन्स सपना का डांस देखने के लिए हर वक्त बेताब रहते हैं। लेकिन सपना सिर्फ डांस की वजह से ही अपने फैन्स के बीच सुर्खियों में नहीं रहतीं।

सपना चौधरी का हाल ही में एक और वीडियो सामने आया था, जिसमें वह बाइक चलाती नजर आई थीं। सपना बड़े ही बेबाक अंदाज में बुलेट चलाती दिखाई दी थीं। इस बीच सपना के पीछे उनकी कार चल रही थी और सपना बुलेट लेकर आगे दौड़ती दिख रही थीं। सपना का यही अंदाज उनके फैन्स के दिल को छू जाता है।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)