सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की खुदकुशी का मामला गरमाता जा रहा है। सुशांत की मौत की खबर के बाद से ही फिल्म इंडस्ट्री में भाई-भतीजावाद को लेकर फिल्ममेकर करण जौहर (Karan Johar) घिरे हुए हैं। अब सोशल मीडिया पर करण से जुड़ा एक टेक्स्ट क्लिप वायरल हो रहा है जिसमें आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) ने इस बात का खुलासा किया है कि कैसे करण लोगों को नंबर देकर फोन नहीं उठाते।
इस वायरल हो रही टेक्स्ट क्लिप में लिखा है, ‘इंटरव्यू के आखिर में उन्होंने मुझे अपने ऑफिस का लैंडलाइन नंबर दिया। मैं बहुत एक्साइटेड था और सोचा, अब तो लाइफ सेट है। अब मुझे कोई नहीं रोक सकता। अब तो धर्मा प्रॉडक्शन इंट्रोड्यूसिंग आयुष्मान खुराना होगा। अगले दिन मैंने नंबर डायल किया। बताया गया करण ऑफिस में नहीं हैं। दूसरे दिन, मैंने फिर कॉल किया, बताया गया कि करण व्यस्त हैं। आखिरकार मेरा भ्रम टूट गया, जब उन्होंने साफ तौर पर कहा कि हम सिर्फ स्टार्स किड के साथ काम करते हैं और आपके साथ काम नहीं कर सकते।’
This is how Ayushmann khurrana exposed Karanjohar once#JusticeForSushantSinghRajput#karanjohargang pic.twitter.com/KEMubK0zWK
— Brahmin_girl(@shizuka261) June 16, 2020
बता दें कि करण जौहर समेत जाने माने सेलिब्रिटीज के खिलाफ बिहार के मुजफ्फरपुर की एक कोर्ट में IPC की धारा 306, 109, 504 और 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक यह मुकदमा सुधीर कुमार ओझा नाम के एक एडवोकेट ने दाखिल किया है। सुधीर कुमार ओझा ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए कहा, ‘मैंने सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के मामले में मुजफ्फरपुर की एक कोर्ट में संजय लीला भंसाली, करण जौहर, सलमान खान और एकता कपूर समेत 8 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।’
वहीं निर्देशक शेखर कपूर के उस बयान की काफी चर्चा हो रही है जिसमें उन्होंने सुशांत के साथ अपनी फिल्म पानी के बारे में बातचीत करते हुए बतया था कि, ‘सब ठीक जा रहा था कि अचानक पानी फिल्म के प्रोड्यूसर्स ने कहा कि वे प्रोजेक्ट को बंद कर रहे हैं क्योंकि उनको सुशांत के साथ फिल्म नहीं बनानी है। इसके बाद सुशांत सिंह राजपूत बुरी तरह टूट गए थे और फूट फूट कर रोए थे। सुशांत सिंह राजपूत ने शेखर कपूर के साथ पानी फिल्म के लिए 12 फिल्में रिजेक्ट की थीं।