बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। सदी के महानायक 10 अक्टूबर को अपना 81वां जन्मदिन मना रहे हैं। फैंस बॉलीवुड के शहंशाह को फेसबुक से लेकर इंस्टाग्राम तक में बधाई दे रहे हैं।
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में जन्में अमिताभ बच्चन और रेखा की प्रेम कहानी के बारे में तो सब जानते हैं। एक जमाने में दर्शक दोनों की जोड़ी को काफी पसंद करते थे। हालांकि दोनों ने कभी अपने रिश्ते की बात खुलकर नहीं की लेकिन दबी जुबान में हमेशा इनके इश्क के चर्चे हुआ करते थे। लेकिन एक वक्त ऐसा भी आया जब अमिताभ ने रेखा से दूरी बना ली। यहां तक की वह उन्हें देखकर अनदेखा कर देते थे।
रेखा को देखते ही पार्टी से निकल गए थे अमिताभ
दरअसल समाजवादी पार्टी के नेता अमर सिंह ने एक इंटरव्यू में बताया था कि ‘एक बार शबाना आजमी ने अपने जन्मदिन पर हमें बुलाया। मैं उनके घर जया और अमिताभ के साथ पहुंच गया। हम समय से पहुंच गए थे और अमिताभ ने अपने ड्राइवर को खाना खाने के लिए भेज दिया था क्योंकि हमें वहां समय लगने वाला था। जैसे ही हम अंदर पहुंचे, हमने देखा कि वहां रेखा पहले से ही मौजूद थीं। जैसे ही अमित जी ने रेखा को देखा, वो वहां से मुड़े और बाहर निकल गए। ड्राइवर तो खाना खाने चला गया था इसलिए हमने आनन-फानन में टैक्सी बुलाई और घर लौट आए।’ अमर सिंह ने आगे बताया था कि कभी अमिताभ ने इस बारे में दोबारा उनसे कोई बात की। लेकिन ‘यह वाकया इशारा करता है कि उन दोनों के बीच कोई संबंध था… अगर कोई संबंध नहीं था तो कम से कम उन्हें शबाना जी को उनके जन्मदिन की बधाई देनी चाहिए थी। या फिर रेखा से बात तो की ही जा सकती थी।
हेमा मालिनी ने कही थी यह बात
अमर सिंह ने आगे बताया था कि ‘एक बार हेमा मालिनी जी ने मुझसे इस बारे में बात की थी। बेहद सहानुभूति से हेमाजी ने मुझे रेखा के अहसास के बारे में बताया था। उन्होंने कहा था कि तुम अमिताभ को अपना भाई मानते हो, रेखा मेरी दोस्त है। तुम कुछ करते क्यों नहीं हो? लेकिन मैंने यह कहकर मना कर दिया था कि वो लोगों के निजी संबंधों में नहीं झांकना चाहते।