बॉबी देओल को एक बार ऐसी लड़की से प्यार हो गया था जिसे वो जानते भी नहीं थे। मुसीबत में वो लड़की बॉबी के पास आई थी और उसने अपने बीमार पिता के लिए मदद की मांग की थी। बॉबी उस खूबसूरत लड़की को देखकर मोहित हो गए और उसके पिता को खून देने अस्पताल चले गए थे लेकिन वहां पहुंचकर उनकी हालत ऐसी हो गई कि डॉक्टर ने बॉबी का खून लेने से ही इनकार कर दिया। बॉबी देओल ने इस किस्से का जिक्र ‘The Kapil Sharma Show’ पर किया था।
उन्होंने बताया था, ‘एक लड़की मुझे बहुत अच्छी लगती थी। एक दिन मैं लाइब्रेरी में बैठा था। पढ़ने का कोई शौक नहीं था लेकिन पता नहीं लाइब्रेरी में क्या कर रहा था। तभी एक लड़की आई.. बेचारी..बहुत दुखी लग रही थी और कहने लगी कि क्या कोई ब्लड डोनेट कर सकता है क्योंकि मेरे पिता बहुत बीमार हैं।’
बॉबी ने बताया था कि उन्हें वो लड़की बहुत अच्छी लगी इसलिए उन्होंने उसके पिता को रक्तदान का सोचा और अस्पताल चले गए थे। बॉबी ने बताया था, ‘मैंने सोचा यार ये मौका तो बड़ा अच्छा है। ब्लड दूंगा जाकर तो शायद बात भी कर पाऊंगा उससे, क्योंकि ऐसे हिम्मत तो होती नहीं थी। मैं चला गया हॉस्पिटल। देखता हूं कि एक बेड लगा है और सब आकर ब्लड दे रहे हैं।’
बॉबी के आगे बताया था, ‘जब देखा कि इतनी बड़ी सुई घुस रही है सबके हाथों में। उसको देख देखकर मेरी हालत इतनी खराब हो गई कि जब मेरी बारी आई..उन्होंने मेरा ब्लड प्रेशर चेक किया, बहुत हाई हो गया था। उन्होंने कहा कि आपका खून तो हम ले नहीं सकते, आपका खुद का ब्लड प्रेशर बढ़ा है। फिर मौका ही नहीं मिला उससे बात करने का।’
बॉबी देओल का नाम बाद में अभिनेत्री नीलम कोठारी से जुड़ा। बॉलीवुड में डेब्यू से पहले बॉबी देओल नीलम कोठरी के साथ रिलेशनशिप में थे। दोनों का सीरियस रिलेशन करीब 5 सालों तक चला और बॉबी के डेब्यू से पहले ही दोनों अलग हो गए। कहा गया कि बॉबी के पिता अभिनेता धर्मेंद्र को इस रिश्ते से आपत्ति थी इसलिए नीलम उनसे अलग हो गईं। ऐसी खबरें भी आईं कि नीलम और बॉबी देओल के बीच पूजा भट्ट आ गई थीं।
हालांकि बाद में नीलम ने इन सभी खबरों को आधारहीन बताया था और कहा कि दोनों आपसी सहमति से अलग हुए हैं। दोनों के रिश्ते के टूटने की वजह न तो धर्मेंद्र थे और न ही पूजा भट्ट। उन्होंने कहा था कि वो किसी अपकमिंग स्टार की पत्नी नहीं बनना चाहतीं थीं। नीलम का कहना था कि वो बॉलीवुड एक्टर्स की पत्नियों का हाल देख चुकीं हैं इसलिए वो किसी एक्टर से शादी नहीं करना चाहतीं।