Bhojpuri Actor Pawan Singh: भोजपुरी सिंगर पवन सिंह जब छोटे थे तब से ही स्टेज शो करते आ रहे हैं। घर में ही उन्होंने संगीत की शिक्षा प्राप्त की थी। पवन सिंह के पिता उनके गाने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाते थे लेकिन उनके चाचा अजीत सिंह, जो खुद एक अच्छे गायक थे पवन सिंह को अपने साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों में ले जाया करते थे। पवन सिंह भी आज जो कुछ हैं उसका श्रेय अपने गुरु चाचा को ही देते हैं। इस बीच पवन सिंह का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह अपने गुरु को चैलेंज करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में पवन सिंह अपने चाचा को गाने के लिए चैलेंज करते हुए कहते हैं, ‘आज मैं देखना चाहता हूं कि आप लोगों के बीच में मेरा ये गीत गुरु जी गा सकते हैं कि नहीं।’ इस चैलेंज के बाद स्टेज पर मौजूद उनके चाचा माइक लेते हुए कहते हैं कि ऐसा कोई गाना ही नहीं बना जो मैं ना गा सकूं।

पवन सिंह के गाने को जब उनके गुरु गाना शुरू करते हैं तो पूरे क्राउड में शोर मच जाता है। अजीत सिंह के कुछ ही लाइन गाने के बाद पवन सिंह उनका पैर पकड़ लेते हैं और कहते हैं कि आप ने मुझसे अच्छा गाया। हालांकि इस दौरान अजीत सिंह इस बात को हंसते हुए स्वीकार करते हैं कि उनका गाने का स्केल अब नीचे चला गया है। बता दें कि पवन के चाचा अजीत सिंह उनको गांव-गांव स्टेज शो कराने अपने साथ ले जाया करते थे। बचपन में भी उनकी आवाज की लोग तारीफ किया करते थे। पवन सिंह के गाने का पहला एल्बम ‘ओढ़निया वाली’ था। इस एल्बन के गानों ने पवन सिंह को बुलंदियों पर पहुंचा दिया। उस दौर से आते हुए पवन सिंह आज भोजपुरी फिल्मों के सुपर स्टार के तौर जाने जाते हैं।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)