Gargi Pandit: गार्गी पंडित (प्रियंका पंडित) को भोजपुरी की उन अभिनेत्रियों में से एक माना जाता है जो सोशल मीडिया पर अपनी राय खुल कर रखतीं हैं। किसी भी मुद्दे पर बिना किसी झिझक के अपनी बातों को सबके सामने रखती हैं। यही कारण है कि उनको सोशल मीडिया पर कई बार ट्रोल भी होना पड़ा है। फिल्मों में भी मर्जी के बिना किए जाने वाले सीन्स को लेकर भी कई बार डायरेक्टर्स और एक्टर्स से उनकी तकरार हो चुकी है। ऐसे ही एक फिल्म में एक्टर्स अरविंद अकेला उर्फ कल्लू ने उनको लिप पर किस कर दिया था जिसके बाद वह काफी भड़क गईं थीं। ध्यान देने वाली बात यह है कि गार्गी को इसकी जानकारी भी नहीं थी।
https://www.instagram.com/p/BxmA4gxFtiT/?utm_source=ig_web_button_share_sheet
दरअसल गार्गी पंडित कल्लू के साथ अवारा बालम की शूटिंग कर रहीं थीं। इसी फिल्म के एक गाने ‘फिल्टर के पानी’ में कल्लू गार्गी को किस कर देते हैं। इसकी जानकारी गार्गी को भी नहीं होती है। ना ही गाने में इस सीन को करने की बात हुई थी। इस सीन्स को लेकर उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था, ‘यह मुझे बिना बताए किया गया था। मैंने डायरेक्टर से भी इसको हटाने को कहा था लेकिन उन्होंने इसे हटाने के बजाय इसका न्यूज ही बना दिया गया।’
बकौल गार्गी मेरे लिए बहुत बड़ी बात है। पहले मुझसे बिना पूछे लिप किस कर लेना और बाद में उसको बड़ा करके दिखाना। मैंने कई रोल किए हैं लेकिन ऐसा मैं नहीं करती। इतना बोल्ड सीन मैं नहीं करती ना ही भविष्य में करना चाहती हूं। मेरा बिल्कुल भी इंटरेस्ट नहीं है कि गाने में हीरो के साथ लिप-लॉक करूं। क्योंकि मेरी फिल्में मेरा भाई भी देखता है, मेरी मां भी देखती है और पापा भी देखते हैं। मैंने डायरेक्टर से इस सीन को हटाने के लिए कहा तो उन्होंने इसे न्यूज बना दिया।
गार्गी ने खेसारी पर भी यही आरोप लगाते हुए कहा था, ‘खेसारी लाल यादव भी एक गाने के एंड में मुझे किस कर दिया था। यह भी मेरी जानकारी के बिना किया गया था।’ बता दें कि गार्गी को भोजपुरी की फिट एक्ट्रेसेज में से एक माना जाता है।

