भोजपुरी सिनेमा के दिग्गज कलाकारों के साथ काम कर चुकीं अनारा गुप्ता अपने निजी जीवन को लेकर कई बार सुर्खियों में आ चुकी हैं। लेकिन साल 2004 में उनकी सेक्स सीडी के बाजार में आने की घटना ने सबको चौंका दिया था। उस वक्त अनारा गुप्ता भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी नहीं थीं लेकिन साल 2001 में मिस जम्मू चुने जाने के बाद उनकी एक पहचान बन गई थी।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मिस जम्मू बनने के बाद अनारा को एक विधायक का बेटा काफी परेशान करता था। उसके बाजार में सरेआम छेड़खानी को लेकर अनारा ने उसे थप्पड़ जड़ दिया था। इस घटना के तीन महीने बाद ही अनारा का नाम एक सेक्स स्कैंडल में सामने आया और उनकी सेक्स सीडी पूरे बाजार में फैल गई।
इस सीडी के बाजार में आने के बाद अनारा को उनकी मां सहित तीन भाइयों के साथ गिरफ्तार किया गया। अपने उपर लगे इस धब्बे को मिटाने में अनारा के परिवार को काफी वक्त लगा। बताया जाता है कि अनारा की सेक्स सीडी बाजार में आने और एक्ट्रेस की गिरफ्तारी के परेशान करने वाला शख्स अंडरग्राउंड हो गया था। अनारा ने सेक्स सीडी को लेकर पुलिसिया पूछताछ में किसी और लड़की के होने का दावा किया लेकिन फॉरेंसिक रिपोर्ट में उनके होने के सबूत मिले।
पुलिस ने अनारा पर इस सीडी में दिखने के पर्याप्त सबूत होने के बाद केस चलाया। हालांकि पुलिस उस शख्स का पता नहीं लगा पाई जो अनारा के साथ वीडियो में नजर आ रहा था। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो वह किसी रसूखदार नेता का बेटा था। अनारा को अपने उपर से इस दाग को मिटाने में काफी लंबा समय लगा। कोर्ट ने अनारा को सभी आरोपों से बरी कर दिया। घटना के तीन साल बाद ही इस पर फिल्म बनीं- ‘मिस अनारा।’ हालांकि फिल्म बुरी तरह से पिट गई।
बता दें अनारा गुप्ता का जन्म 29 अगस्त 1986 को जम्मू में ही हुआ था। महज 15 साल की उम्र में ही अनारा ने मिस जम्मू का खिताब हासिल कर लिया था। अनारा ने भोजपुरी सहित साउथ की फिल्मों में भी काम किया।