Khesari Lal Yadav And Shubhi Sharma: भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव अपनी रियल जिंदगी में काफी मजाकिया किस्म के इंसान हैं। यही कारण है कि उनकी भोजपुरी की कई हीरोइनों के साथ अच्छी दोस्ती है। शुभी शर्मा भी खेसारी की काफी अच्छी दोस्त मानीं जातीं हैं। इसी दोस्ती को लेकर एक फिल्म प्रोमेशन के दौरान खेसारी लाल ने शुभी शर्मा से कह दिया था कि आप मेरे लिए अपने ब्वॉयफ्रेंड को कब छोड़ेंगी। दरअसल शुभी शर्मा और खेसारी लाला एक रिपोर्टर को इंटरव्यू दे रहे थे। इसी दौरान शुभी ने खेसारी से कहा दिया था, आप तलाक कब दें रहें हैं। इसी बात का जवाब देते हुए खेसारी लाल यादव ने शुभी से कहा था, आप मेरे लिए अपने ब्वॉयफ्रेंड को कब छोड़ेंगी। बता दें कि दोनों ने इस बात को मजाक-मजाक में कही थी। क्योंकि फिल्म की कहानी भी कुछ ऐसी ही थी। वहीं खेसारी अपने कॉमिक अंदाज के लिए जाने जाते हैं। फिल्मों के सेट पर भी काफी मजाक किया करते हैं।

बता दें कि शुभी शर्मा मूलत: जयपुर की रहने वाली हैं। भोजपुरी में आने से पहले शुभी शर्मा कईं राजस्थानी एल्बमों में काम कर चुकीं हैं। बात करें उनके भोजपुरी करियर की तो उन्होंने अब तक भोजपुरी की लगभग 40 से अधिक फिल्मों में काम कर दर्शकों का मनोरंजन कर चुकीं हैं। खेसारी लाल यादव के साथ उनका एक गाना, ले अइहा बंगलिया से दवइया ए बालम काफी हीट हुआ था। इस गाने में शुभी ने खेसारी के साथ काफी धमाकेदार डांस किया था। इस गाने में खुद खेसारी सिंह ने आवाज दी थी जिसको आजाद ने लिखा था। बात करें खेसारी लाल की तो वह भोजपुरी की कई हीरोइनों के साथ काम कर चुके हैं। हालांकि काजल राघवानी के साथ उनकी केमेस्ट्री के दर्शक काफी ज्यादा पसंद करते हैं। दोनों की जोड़ी ने कई हीट फिल्में दी हैं।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)