धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल इन दिनों चर्चा में बनी हुई है। हाल ही में ईशा देओल ने शादी के 12 साल बाद भरत तख्तानी से तलाक की अनाउंसमेंट कर दी है। ईशा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके भरत से अलग होने की जानकारी फैंस को दी है।

इस बीच ईशा देओल एक पुराना इंटरव्यू भी सोशल मीडिया पर छाया है जिसमें ईशा अपने पति को कहती दिख रही हैं कि वो उनकी आंखें निकाल लेंगी। वहीं एक पुराने इंटरव्यू में भरत ने बताया था कि ईशा किस तरह उन्हें पकड़कर रखती थीं। वह बहुत पजेसिव थीं।

भरत ने ईशा को बताया था पजेसिव

भरत तख्तानी ने अपनी शादी के कुछ समय बाद फिल्मफेयर को दिए इंटरव्यू में बताया था कि ‘मैं बहुत पजेसिव हूं लेकिन ईशा के जितना नहीं। वो मुझे पकड़कर रखती है। जब मैं अपने पुराने दोस्तों के साथ होता हूं तब भी मुझे थोड़ा सावधान रहना पड़ता है। वह एक पजेसिव मां भी होगी। वह नर्स को भी अपने बच्चे को पकड़ने की इजाजत नहीं देगी।’

वहीं ईशा भी इस इंटरव्यू में मौजूद थीं, इस दौरान एक्ट्रेस ने पति से पजेसिव वाली बात सुनकर गुस्से से लाल हो जाती हैं  उन्हें भरत की ये सारी बातें पसंद नहीं आई थीं और उन्होंने फौरन ताली बजाई और मजाक में कहा कि ‘आंखें निकाल दूंगी।’

ईशा देओल ने पिता धर्मेंद्र से की थी भरत तख्तानी की तुलना

ईशा ने भरत की तुलना अपने पिता से करते हुए कहा था कि ‘मुझे एहसास है कि भरत ऐसे व्यक्ति हैं, जो हमेशा मेरे साथ रहेंगे और वफादार रहेंगे। वे ‘पारंपरिक’ हैं। परिवार को एक साथ कैसे रखना है, उन्हें यह पता है। एक तरह से वे बिल्कुल मेरा पापा की तरह है। वे परिवार को प्यार और उनका देखभाल कर सकते हैं, तो मुझे भी कभी निराश नहीं करेंगे’। गौरतलब है कि भरत और ईशा की मुलाकात एक स्कूल कॉम्पिटिशन के दौरान हुई थी। इसका खुलासा खुद ईशा देओल ने किया था। अपनी लव स्टोरी के बारे में बात करते हुए ईशा ने कहा था कि कॉलेज के दौरान दोनों संपर्क में रहे और फिर रिलेशनशिप में आ गए। हालांकि, इस बीच में उनका ब्रेकअप भी हुआ था, लेकिन 10 साल बाद फिर भरत और ईशा साथ आए और शादी कर ली थी।