बॉलीवुड के मल्टीटैलेंटेड एक्टर आयुष्मान खुराना आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। उन्होनें विक्की डोनर फिल्म से बॉलीवुड इंडस्ट्री में डेब्यू किया था, और फिर एक बढ़कर एक हिट फिल्मों में काम किया हालांकि, वह फिल्मों में आने से पहले भी काफी पॉपुलर हो चुके थे। बता दें आयुष्मान खुराना ने खुलासा किया है कि उन्होंने बालाजी टेलीफिल्म टीवी शो के एक मशहूर सीरियल के लिए ऑडिशन दिया था। इस शो का नाम ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी” है।
इस शो ने उस समय टीआरपी के सभी रिकॉर्ड तोड़े थे। हालांकि, वह इस शो का हिस्सा नहीं बन पाए थे। इसके पीछे उनका निजी कारण था। चलिए जानते हैं आखिर क्यों आयुष्मान इस शो का हिस्सा बनते बनते रह गए थे।
दरअसल हाल ही में दिए के इंटरव्यू में यह पूछे जाने पर कि क्या उन्होंने कभी टीवी शो के लिए ऑडिशन दिया, आयुष्मान खुराना ने बताया हां, मैंने एक टीवी शो के लिए था। यह एक बालाजी शो था। मुझे नाम याद नहीं है। शायद यह या तो कसौटी जिंदगी की या क्योंकी सास भी कभी बहू थी नाम से था। मेरे मना किए जाने के बाद पुलकित सम्राट ने आखिरकार वह भूमिका निभाई थी। दरअसल, जब मैंने शो के लिए ऑडिशन दिया तब तक मैंने एक आरजे के रूप में काम किया था। इसलिए मैंने अपने कास्टिंग डायरेक्टर से कहा ‘भाई, मैं जा रहा हूं’। इसलिए मैं वह टीवी शो नहीं कर सका।”
आयुष्मान ने बॉलीवुड को कई हिट फिल्मों की सौगात दी है। उन्होंने दर्शकों के बीच सोशल कॉमेडी फिल्मों का शानदार जायका पेश किया। फिर चाहे ‘शुभ मंगल सावधान’ हो या फिर ‘बधाई हो’; इन फिल्मों ने उन्हें लीक से हटकर पहचान दिलाई। 2017 में आई उनकी फिल्म ‘बरेली की बर्फी’ भी हिट साबित हुई थी। आयुष्मान की ‘आर्टिकल 15’, ‘ड्रीम गर्ल’ और ‘बाला’ जैसी फिल्मों को भी अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी।
बता दें आयुष्मान खुराना हाल ही में अनेक में नजर आए थे। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा सकी। अब एक्टर जल्द ही फिल्म ‘डॉक्टर जी’ में नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके साथ रकुल प्रीत लीड रोल में दिखाई देंगी। फिल्म में शेफाली शाह भी अहम भूमिका निभा रही हैं। इसी के साथ आनंद एल राय की फिल्म ‘एक्शन हीरो’ भी आयुष्मान के खाते से जुड़ी है। आयुष्मान ने ड्रीम गर्ल-2 के लिए फिर से एकता कपूर के साथ हाथ मिलाया है।