आयुष्मान खुराना फिल्मों में एक्टर बनने से पहले एमटीवी रोडीज़ के विनर रह चुके हैं और उससे पहले वो आरजे की जॉब भी कर चुके हैं। एक आरजे के तौर पर वो जानते होंगे कि ऑन एयर या ऑन कैमरा किसी भी नाम गलत लेना वाकई किसी के भी करियर के लिए नुकसानदायक हो सकता है लेकिन इसके बावजूद आयुष्मान ये गलती कर बैठे। दरअसल आईफा 2018 का आयोजन थाईलैंड में हो रहा था। आयुष्मान इस शो को होस्ट कर रहे थे। वे जब स्टेज पर थे तब उन्होंने श्रद्धा कपूर को आलिया भट्ट कहने की गलती कर दी। इस घटना से आयुष्मान थोड़ा शॉक में चले गए थे लेकिन श्रद्धा की मुस्कुराहट ने माहौल को एकदम सामान्य कर दिया। दरअसल हाफ गर्लफ्रेंड की इस एक्टर ने जब ये सुना तो वे जोर से हंस पड़ी और आयुष्मान को शर्मिंदगी से बचा लिया। गौरतलब है कि आयुष्मान, कार्तिक आर्यन के साथ मिलकर 2018 का आईफा अवार्ड्स होस्ट कर रहे थे।
इस साल आईफा अवार्डस का आयोजन बैंकाक में किया गया। हिंदी मीडियम में अपनी परफॉर्मेंस के लिए इरफान खान को बेस्ट एक्टर का अवार्ड मिला वहीं स्वर्गीय अदाकारा श्रीदेवी को फिल्म मॉम के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड दिया गया। इन अवार्ड्स शो में बॉलीवुड के कई सितारों ने शिरकत की। इन हस्तियों में वरूण धवन, श्रद्धा कपूर, कीर्ति सेनन और रणबीर कपूर के नाम शामिल थे लेकिन इस शो का सबसे खास आकर्षण था, सदाबहार अभिनेत्री रेखा का परफॉर्मेंस।
रेखा ने 20 साल बाद स्टेज पर परफॉर्म किया। उन्होंने फिल्म मुकद्दर का सिकंदर के गाने सलाम ए इश्क के साथ ही मुगलेआज़म के एक सॉन्ग पर भी परफॉर्म किया। हालांकि इन अवार्ड्स शो में कई बड़े सितारे भी नदारद थे। जहां सलमान खान, कैटरीना कैफ और जैकलीन फर्नाडीज़ के साथ अमेरिका में दबंग टूर के लिए निकले हैं वहीं रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट, परिनीति चोपड़ा, प्रियंका चोपड़ा और शाहरूख खान भी कुछ कारणों से इस बार इन अवार्ड्स फंक्शन में हिस्सा नहीं ले पाए।