दिग्गज एक्ट्रेस अरुणा ईरानी बॉलीवुड का बड़ा नाम हैं। वह लगभग 6 दशकों से इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। अरुणा ईरानी ने अपने करियर में लगभग 400 से अधिक फिल्मों में काम किया है। उन्होंने पर्दे पर हर तरह के किरदार निभाए हैं। वह अब भी एक्टिंग में सक्रिय है। अरुणा ईरानी ना सिर्फ बेहतरीन एक्ट्रेस बल्कि कमाल की डांसर भी रहीं। उन्होंने कई हिट गाने भी दिए।
अब हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में अपने एक गाने के दौरान का किस्सा शेयर किया है, जो काफी मजेदार है। एक्ट्रेस ने बताया कि एक गाने की शूटिंग के दौरान उन्होंने गलती से भांग पी ली थी। जिसके बाद उनकी हालात बेहद खराब हो गई थी। वह शूटिंग पर पहुंचकर फर्श बिछा कर सो गई थीं।
गलती से पी ली थी भांग
अरुणा ईरानी ने हाल ही में जूम को दिए इंटरव्यू में बताया कि वह एक गाने की शूटिंग कर रही थीं और उस गाने में उन्हें थोड़ा नशेड़ी दिखना था। एक्ट्रेस ने कहा कि मुझे गाने में थोड़ा चरसी यानी नशे में दिखना था। गाने की शूटिंग से एक दिन पहले मैं होली पार्टी में गई थीं। वहां मैंने अनजाने में भांग पी ली थी। मैंने मिठाई भी खा ली, जिसके बाद मुझे नशा और ज्यादा हो गया। मैं पूरी तरह होश खो बैठी थी। मैं हंस रही थी और हर तरह की मजेदार चीजें कर रही थी। अगले दिन सुबह जब मैं उठी तो मुझे हैंगओवर था।”
एक्ट्रेस ने आगे बताया कि “मेरी हालात इतनी खराब थी कि मेरी मां मुझे देखकर परेशान हो गई थीं। उन्होंने मुझे बटर खिलाया और ठंडे पानी से नहाने के लिए कहा। मैंने वैसा ही किया और तब जाकर मुझे बेहतर महसूस हुआ। ऐसा लगा कि उतर गई है और शूटिंग के लिए निकल गई। लेकिन कार में बैठने के बाद जैसे ही हवा लगी तो मुझे फिर नशा सा होने लगा।”
मैं फर्श पर ही सो गई
एक्ट्रेस ने आगे कहा कि “मैं न तो उठ पा रही थी और न ही कार बाहर निकल पा रही थी। मेरी हालत बहुत खराब हो रही थी। फिर जैसे-तैसे लड़खड़ाते हुए मैं अपने मेकअप रूम तक पहुंची। लेकिन मैं मेकअप करने की हालत में नहीं थी। मैंने फर्श पर तौलिया बिछाया और सो गई। मुझे फिर डांस मास्टर सुरेश ने जगाया। उन्होंने मुझे थोड़ा मेकअप लगाने और शॉट देने के लिए कहा। उन्होंने मुझसे कहा कि बाकी काम मैं संभाल लूंगा, लेकिन तुम बस गाने की शूटिंग के दौरान अपनी आंखें खुली रखना। मैंने बिल्कुल वैसा ही किया और किसी को शक भी नहीं हुआ कि मैंने भांग पी रखी है। जैसे ही शॉट खत्म हुआ, तौलिया फैला और मैं गिर पड़ी। मैंने फिर कभी भांग नहीं पी।”