जम्मू के नगरोटा में पिछले गुरुवार सुबह एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने 4 आतंकियों को मार गिराया। आतंकी जैश ए मोहम्मद के थे और जम्मू कश्मीर पंचायत चुनावों में हिस्सा लेने की तैयारी कर रहे नेताओं को निशाना बनाना चाहते थे। मारे गए आतंकियों के पास से बड़ी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद किया गया।
इसी विषय पर रिपब्लिक टीवी के डिबेट शो, ‘पूछता है भारत’ पर एंकर अर्नब गोस्वामी डिबेट के दौरान ताली बजाकर जोर से हंसने लगे। बात कुछ ये थी कि पैनल में मौजूद रिटायर्ड मेजर गौरव आर्या और पाकिस्तानी पत्रकार जावेद गफ्फारी के बीच बहस हो रही थी। जावेद गफ्फारी अर्नब गोस्वामी से कहते हैं कि अगर आपको बुरा न लगे तो मेज़र गौरव आर्या से एक बात पूछ लूं मैं कि वो तो फेक मेजर हैं, मुझे पता चला है। ये खुद अपने आप को मेजर कहते हैं, और कोई इन्हें मेजर नहीं कहता। कोई इनके पास तस्वीर है जिसमें मेजर का बैज लगा हो?’
गौरव आर्या जवाब देते हैं, ‘गफ्फारी, मेजर का बैज नहीं होता, मेजर रैंक होता है। दूसरी बात अपना तलफ्फूज़ ठीक करो, वो चैना नहीं होता, चाइना होता है।’ पाकिस्तानी पत्रकार ने डिबेट में चाइना को चैना कहा था। गौरव आर्या के इस बात पर अर्नब गोस्वामी हंसने लगते हैं और ताली बजाते हुए कहते हैं, ‘बहुत खूब।’
ग़ौरव आर्या कहते हैं पाकिस्तानी पत्रकार से कहते हैं, ‘ये डिबेट मेरे बारे में नहीं है, आप लोग मुझसे इतना ऑब्सेस्ड हैं। गफ्फारी एक बात बताओ यार, तुसी निकाह करोगे मेजर के साथ (तुम मेजर के साथ निकाह करोगे)?’ उनकी इस बात पर अर्नब गोस्वामी ठहाके लगाकर हंसने लगते हैं और ताली बजाते हैं। गौरव आर्या फिर कहते हैं, ‘गफ्फारी मुझे तुम्हें अपनी बेगम नहीं बनाना है कि मेजर, मेजर किए हो।’
अर्नब गोस्वामी कहते हैं, ‘आज रन आउट, विकेट सब हो गया, आज से जावेद गफ्फारी आपसे बात करने से पहले तैयार होकर आएंगे। देखो, गफ्फारी की हालत बुरी हो गई। गफ्फारी कैसा लग रहा है? कैसे हो भाई?’ गौरव आर्या फिर कहते हैं कि गफ्फारी चलो तुम्हारे साथ भी निकाह पढ़ लेते हैं।

