अनुष्का शर्मा बेहतरीन अभिनेत्री हैं और अब वो प्रोडक्शन के क्षेत्र में भी बेहतरीन काम कर रही हैं। विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा की फैन फॉलोइंग भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी है। जब एक बार अनुष्का शर्मा लंदन गईं थीं तब कुछ बांग्लादेशी दुकानदारों ने उन्हें तस्वीर के लिए घेर लिया था। अनुष्का ने साथ में तस्वीर लेने से मना तो नहीं किया लेकिन एक शर्त रख दी थी।
दरअसल अनुष्का शर्मा अपने दोस्तों के साथ उन दुकानदारों के पास कुछ खरीदने गईं थीं। लेकिन वो सामान के दाम बहुत अधिक बता रहे थे जिसके बाद अनुष्का शर्मा को बार्गेनिंग करनी पड़ी थी। उन्होंने इस घटना का जिक्र ज़ी टीवी के पुराने शो ‘यारों की बारात’ में किया था।
उन्होंने बताया था, ‘मैंने बहुत बुरी तरह से कैमडन टाउन, लंदन में बारगेनिंग की थी। वहां बहुत से बांग्लादेशी दुकानदार होते हैं। वो मुझे पहचान गए, मैं अपने दोस्तों के साथ थी। उन्होंने कहा- फोटो, फोटो। वहां बहुत बारगेनिंग करनी पड़ती है। मैंने कहा फोटो तो दूंगी अगर इतने में दोगे।’
शो में शाहरुख खान भी मौजूद थे। अनुष्का की बात पर उन्होंने मज़ाक में कहा कि मैंने भी बारगेनिंग के लिए ये तरीका अपनाया था लेकिन फिर दुकानदार ने बोल दिया कि बारगेनिंग करनी है तो फोटो छोड़ो।
अनुष्का शर्मा ने अपने करियर की शुरुआत शाहरुख खान के साथ ही की थी। उन्होंने फिल्म ‘रब ने बना दी जोड़ी’ से एसआरके के साथ बॉलीवुड डेब्यू किया था। फिल्म हिट रही और अनुष्का शर्मा भी बॉलीवुड में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहीं।
हालांकि इस फिल्म में लेने से पहले निर्देशक आदित्य चोपड़ा में अनुष्का शर्मा से कहा था कि वो इतनी खूबसूरत नहीं हैं। आदित्य ने अनुष्का शर्मा के टैलेंट को देखते हुए शाहरुख खान के साथ उन्हें फिल्म में कास्ट किया था।
अनुष्का शर्मा फिल्मों में आने से पहले मॉडलिंग किया करती थीं। फ़िल्म करने से पहले उन्होंने एक्टिंग भी सीखी थी। कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो भी वायरल हुआ था जिसमें वो फिल्मों में आने से पहले एक्टर समर जय सिंह के एक्टिंग स्कूल में एक्टिंग सीखती नज़र आई थीं।