राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) ने अपनी जिंदगी में तमाम उतार-चढ़ाव देखे। सिनेमा का सूरज ढलने लगा तो सियासत में हाथ आजमाया। मायानगरी छोड़ दिल्ली आ गए। उनकी निजी जिंदगी भी कश्मकश से भरी रही। अंजू महेंद्रू के साथ करीब 7 साल रिलेशनशिप में रहने के बाद काका ने 16 साल की डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia) से शादी कर ली। हालांकि उनकी शादीशुदा जिंदगी भी कुछ अच्छी नहीं रही। अंजु महेंद्रू (Anju Mahendru), राजेश खन्ना पर जान छिड़कती थीं और काका भी उन्हें उतना ही चाहते थे।

जब काका कार्टर रोड पर अपने नए बंगले ‘आशीर्वाद’ में दाखिल हुए तो इसकी सजावट से लेकर तमाम चीजों का जिम्मा अंजू पर छोड़ दिया। अंजू उनके साथ ही रहा करती थीं। हालांकि कुछ दिनों बाद दोनों के बीच तकरार की खबरें आने लगीं। इसकी एक वजह यह थी कि काका नहीं चाहते थे कि अंजू (Anju Mahendru) फिल्मों में काम करें। वो ख़ालिश पंजाबी परिवार से ताल्लुक रखते थे, जहां ऐसा माना जाता था कि पुरुष बाहर निकल कर काम करेंगे और महिलाएं घर संभालेंगी।

देखते ही डिंपल के कायल हो गए काका: ये सब चल ही रहा था कि काका की जिंदगी में एंट्री हुई डिंपल कपाड़िया की। काका के मुताबिक वे डिंपल कपाड़िया को तब से जानते थे जब वो बच्ची थीं, लेकिन दोनों के बीच नजदीकी आई एक चार्टर्ड फ्लाइट में। दरअसल, नवंबर 1972 में गुजरात के चित्रलोक सिने सर्किल ने हिंदी सिनेमा के कुछ कलाकारों को सम्मानित करने का फैसला लिया, इसमें राजेश खन्ना का नाम भी शामिल था।

अवॉर्ड फंक्शन वाले दिन मुंबई से तमाम कलाकार चार्टर्ड प्लेन में बैठकर अहमदाबाद के लिए रवाना हुए। इसी फ्लाइट में बॉबी की एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia) भी बैठी थीं। काका उनकी खूबसूरती के कायल हो गए। देर शाम को समारोह से लौटते वक्त प्लेन में राजेश खन्ना ने नोटिस किया कि डिंपल के बगल एक सीट खाली है। वे फौरन डिंपल के पास गए और पूछा कि क्या मैं यहां बैठ सकता हूं? डिंपल ने जवाब दिया ‘श्योर सर’। यहीं से दोनों के बीच बातचीत और मुलाकात का सिलसिला शुरू हुआ।

अंजू को लग गई पार्टी की भनक: राजेश खन्ना की जीवनी ‘कुछ तो लोग कहेंगे’ में यासिर उस्मान लिखते हैं कि इसी दौरान एक दिन राजेश खन्ना ने एक पार्टी प्लान की और डिंपल, उनके परिवार और अपने कुछ करीबी दोस्तों को लेकर खंडाला के एल ताज होटल गए। इस बात की जानकारी सिर्फ उनके स्टाफ के कुछ करीबी और भरोसेमंद लोगों को ही थी। चूंकि राजेश यह पार्टी प्राइवेट रखना चाहते थे, इसलिये अंजू से भी यह बात छुपाई थी। हालांकि किसी तरह अंजू महेंद्रू को इस बात की भनक लग गई।

वे गुस्से में अपनी मां के साथ आशीर्वाद पहुंचीं और राजेश खन्ना के करीबी प्रशांत से पूछा कि काका कहां हैं? उन्होंने जवाब दिया कि मुझे इस बारे में कुछ नहीं पता है। अंजू महेंद्रू गुस्से में तमतमाते हुए बाहर निकल गईं। इसी दौरान राजेश खन्ना के मामा के.के. तलवार आशीर्वाद पहुंचे। प्रशांत ने उन्हें पूरी बात बताई। दोनों बात कर ही रहे थे कि अंजू का फोन आया और प्रशांत से कहा कि वो एक गाड़ी में तेल डलवा कर तैयार रखें। वो खंडाला जाएंगी।

ताज छोड़ दूसरे होटल शिफ्ट हो गए राजेश खन्ना: अंजू के खंडाला जाने की बात सुनकर प्रशांत और के.के. तलवार के पसीने छूट गए। किसी तरह उन्होंने ताज होटल के लैंडलाइन पर फोन करके राजेश खन्ना को इस बात की खबर दी। एल ताज में हंगामा मच गया। घंटे भर के अंदर ही राजेश खन्ना, डिंपल कपाड़िया और सभी लोग ताज होटल छोड़ दूसरे होटल में शिफ्ट हो गए। जब तक अंजू महेंद्रू वहां पहुंचीं, तब तक वहां कोई नामोनिशान नहीं बचा था।

अंजू ने कहा था- घर से फिंकवा दूंगी: बाद में राजेश खन्ना ने स्टारडस्ट मैग्जीन को दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि वो खंडाला से लौटने के बाद अंजू महेंद्रू से मिलना चाहते थे और उनसे कहना चाहते थे कि हमारे बीच सब खत्म हो गया है लेकिन मेरे ड्राइवर ने मुझे बताया कि मेम साहब यानी अंजू ने उससे कहा है कि मैं उन्हें मिलने की या फोन करने की कोशिश ना करूं। अगर उनके घर पर कदम रखने की कोशिश की तो चौकीदार से बाहर फिंकवा देंगी। यह मेरे आत्मसम्मान पर चोट थी।